अभय विशाल/छपरा : कहते हैं कि मेहनत इंसान की किस्मत बदल देती है. बिहार के एक किसान मनोज सहनी ने भी मेहनत के दम पर अपनी किस्मत बदली है और आज मछली उत्पादन के क्षेत्र में पूरे बिहार में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
वर्ष 2000 से मछली उत्पादन में लगे मनोज सहनी के पिता भी यह कार्य कर चुके हैं. उन्हीं के नक्शे कदम चलकर मनोज सहनी ने भी मछली के उत्पादन शुरू किया और उनका मॉडल सभी के लिए प्रेरणादायक बन गया है. उनके कार्य की सराहना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं.वर्ष 2019 में नीतीश कुमार ने उनके तालाबों का दौरा भी किया था. मनोज सहनी बताते हैं कि मुख्यमंत्री को उनका कार्य इतना पसंद आया कि उन्होंने बिहार के 17 जिलों में इसका जिक्र किया.
पहले दूसरों के तालाब में करते थे मछली पालन
मनोज सहनी बताते हैं कि पहले वो दूसरे लोगों के तालाब में मछली पालन करते थे. लेकिन नीतीश सरकार से मदद मिलने के बाद खुद का तालाब खरीदा और अब लगभग 22 तालाबों के मालिक हैं. यह तालाब 50 बीघा में फैला हुआ है. हालांकि इसके लिए नीतीश सरकार से उन्हें भरपूर सहयोग मिला है. सरकार ने इस कार्य के लिए उन्हें अनुदान दिया है. सहनी का कहना है कि इन तालाबों में पहले वो सालाना 400 टन मछली का उत्पादन करते थे, लेकिन बारिश ना होने के वजह से इस साल 200 टन के आसपास मछली का उत्पादन किया है.
मछली के बीज का भी करते हैं उत्पादन
मनोज सहनी ने बताया कि यहां कई किस्म की मछली के बीज का भी उत्पादन करते हैं. ये बीज छपरा, सीवान और गोपालगंज सहित वैशाली जिला तक जाता है. मछली और उसके बीज के उत्पादन के लिए मनोज सहनी ने 10 लोगों को परमानेंट काम पर रखा है. साथ ही जब भी काम बढ़ता है तब वो गांव के बेरोजगारों को अपने यहां रोजगार उपलब्ध कराते हैं उनके इस कार्य के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
.
Tags: Agriculture, Bihar News, Chapra news, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 11:33 IST