मोहम्मद इकराम/धनबाद. किराना दुकान चलाने वाले धनबाद पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला न्यू मोतीनगर निवासी संतोष कुमार दास की पुत्री मधु कुमारी ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया है. गुजरात में आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में मधु ने 50 मीटर में निशाना साधा व कामयाबी हासिल की. वहीं, कुछ रोज पहले मधु ने राजस्थान के भरतपुर में आयोजित 43वें एनटीपीसी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
मधु पर धनबाद तीरंदाजी संघ एवं खिलाड़ियों को नाज है. मधु जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 23 पुरस्कार जीत चुकी हैं. लोग बताते हैं कि एक वक्त था, जब मधु टूटे धनुष से अपने घर के पास मैदान में प्रैक्टिस करती थी. बाद में टाटा फीडर ग्राउंड में ट्रेनिंग ली. दुमका में मधु को मंत्री चंपई सोरेन ने काफी मदद की. मधु के हुनर को जान उसे झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सहित कई गैर सरकारी संस्था से जुड़े लोगों ने भरपूर मदद की.
स्पोर्ट्स ऑफिसर बनने की तमन्ना
मधु 5 वर्षों से तीरंदाजी की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने झरिया के डिगावाडीह टाटा स्टेडियम से तैयारी शुरू की थी. मधु 11वीं की छात्रा हैं. उनका सपना है कि वह स्पोर्ट्स ऑफिसर बनें, ताकि खिलाड़ियों को उपकरणों की कमी न हो. उन लोगों को ट्रेनिंग कर और सामान मुहैया करवा कर उनको खेलने के लिए तैयार कर सकें.
विधायक ने की मदद
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अथक प्रयास से गत वर्ष खेल विभाग द्वारा मधु कुमारी के अलावा चासनाला की ज्योति कुमारी और जेल गोरा निवासी मोहम्मद आदिल को तीरंदाजी हेतु 2.5 लाख रुपये प्रति खिलाड़ी के हिसाब से आधुनिक कंपाउंड और धनुष क्रय हेतु उपलब्ध कराया गया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
राष्ट्रीय तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीत कर धनबाद के साथ-साथ झारखंड का नाम रोशन करने वाली मधु कुमारी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं खेल मंत्री हाफिजुल हसन ने बधाई दी है. साथ ही सम्मानित भी किया. दो दिन पूर्व ही विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के नेतृत्व में मधु कुमारी ने झारखंड विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा खेल मंत्री हाफिजुल हसन से मुलाकात की थी.
.
Tags: Archery, Dhanbad news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 20:25 IST