कभी अर्श तो कभी फर्श पर… विराट कोहली की भारत और आरसीबी की कप्‍तानी से जुड़े अजब संयोग

नई दिल्‍ली. कोई बेहद कामयाब क्रिकेटर, कप्‍तान के रूप में भी उतना ही सफल रहे, यह जरूरी नहीं है. टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) इसके उदाहरण हैं. इन दोनों ने बैटर के तौर पर रनों का अंबार लगाते हुए देश को कई सफलताएं दिलाईं लेकिन कप्‍तान के रूप में इनका सक्‍सेस ग्राफ उतना ऊंचा नहीं रहा जैसी उम्‍मीद थी. सचिन उस दौर में कप्‍तान बने जब टीम इंडिया विश्‍व क्रिकेट में स्‍थापित होने के दौर में थी. 25 टेस्‍ट और 73 वनडे में उन्‍होंने भारत का नेतृत्‍व किया जिसमें से चार टेस्‍ट और 23 वनडे में टीम को जीत मिली. उनकी सफलता का प्रतिशत 31 के आसपास रहा.

विराट की बात करें तो उनकी कप्‍तानी का दौर शुरू होने तक भारतीय टीम, दुनिया की रसूखदार टीम बन चुकी थी. वे 68 टेस्‍ट, 95 वनडे और 50 टी20I में कप्‍तान रहे जिसमें से 40 टेस्‍ट, 65 वनडे और 30 टी20 में जीत हासिल की. उनकी सफलता का ओवरऑल प्रतिशत 63.38 के आसपास रहा. बेशक विराट की कप्‍तानी में सफलता का प्रतिशत शानदार रहा लेकिन वे अपनी कप्‍तानी में भारतीय टीम को कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जिता सके.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 140 मैचों में विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कप्‍तानी की जिसमें से 64 में टीम को जीत मिली और 69 में हार. तीन मैच टाई रहे थे जबकि चार में नतीजा नहीं आया था. भारत की टेस्‍ट टीम  और RCB के कप्‍तान के तौर पर विराट के साथ एक अजब संयोग जुड़ा है. किंग कोहली की कप्‍तानी में जहां भारतीय टीम ने टेस्‍ट में अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया तो न्‍यूनतम स्‍कोर की शर्मिंदगी का सामना भी किया. इसी तरह उनकी कप्‍तानी में RCB ने आईपीएल का सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया तो टूर्नामेंट का सबसे कम स्‍कोर भी. मजे की बात यह है कि दोनों मामलों में सर्वोच्‍च और न्‍यूनतम स्‍कोर की तारीख और अवधि भी एक जैसी है.

एक ही मैच में ब्रैडमैन के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थे वीरेंद्र सहवाग, यह था कारण

इंग्‍लैंड के खिलाफ सर्वोच्‍च स्‍कोर, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ न्‍यूनतम
विराट की कप्‍तानी में 16 दिसंबर 2016 से चेन्‍नई में शुरू हुए टेस्‍ट में भारत ने पहली पारी में इंग्‍लैंड के खिलाफ (India Vs England) अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर (759/7 पारी घोषित) बनाया था. दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट के 726/7 (पारी घोषित) के स्‍कोर को बेहतर करते हुए टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया था. चेन्‍नई टेस्‍ट में जहां करुण नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी वहीं केएल राहुल ने 199 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने यह मैच एक पारी और 75 रन से जीता था.

इसके चार साल बाद विराट की कप्‍तानी में ही भारत ने अपना न्‍यूनतम स्‍कोर दर्ज किया. 17 दिसंबर 2020 से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India Vs Australia) एडिलेड में शुरू हुए टेस्‍ट में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी. टेस्‍ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने महज 21.2 ओवर में समर्पण (36/9) कर दिया था. आखिरी खिलाड़ी मोहम्‍मद शमी ने चोटिल होने के कारण बैटिंग नहीं की थी. मैच में टीम इंडिया का कोई बैटर दोहरी रनसंख्‍या तक नहीं पहुंच सका था और मयंक अग्रवाल (9 रन) टॉप स्‍कोरर रहे थे. भारतीय टीम को मैच में 8 विकेट की हार मिली थी. इस मैच से पहले भारतीय टीम का न्‍यूनतम स्‍कोर 42 रन था जो उसने 1974 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में बनाया था.

क्रिकेटर जो तेज गेंदबाज थे और स्पिनर भी, इंटरनेशनल मैचों में निभाया ‘डबल रोल’

IPL में RCB के कप्‍तान के तौर पर भी यही कहानी

Virat Kohli, Team india, Indian cricket team, Indian cricket, IPL, Indian premier League, RCB, Royal Challengers Bangalore, Sachin Tendulkar, Coincidence related to Virat Kohli captaincy, विराट कोहली, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, आरसीबी, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर, विराट कोहली की कप्‍तानी से जुड़े संयोग

IPL का सर्वोच्‍च और न्‍यूनतम स्‍कोर RCB के नाम है. टीम ने यह दोनों स्‍कोर विराट की कप्‍तानी के दौरान बनाए थे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2013 से 2021 सीजन तक विराट RCB के कप्‍तान रहे. उनकी कप्‍तानी में टीम ने ठीकठाक प्रदर्शन किया लेकिन अब तक खिताब उसकी पहुंच से बाहर रहा है. विराट की कप्‍तानी के दौरान आरसीबी ने जहां टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया तो न्‍यूनतम स्‍कोर भी. IPL का किसी टीम का सर्वोच्‍च स्‍कोर 5 विकेट खोकर 263 रन है जो RCB ने बेंगलुरू में 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. आरसीबी के इस स्‍कोर में ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौकों और 17 छक्‍कों की मदद से नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. यह मैच विराट की टीम ने 130 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

मजहब की दीवार बनी थी शादी में अड़चन, ‘चक दे इंडिया’ गर्ल ने ‘जेड’ को किया था ‘क्‍लीन बोल्‍ड’

इसके ठीक चार साल बाद आरसीबी ने आईपीएल का सबसे कम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया. ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 23 अप्रैल 2017 को खेले गए मैच में आरसीबी टीम महज 49 रन पर ढेर हो गई थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 131 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी 9.4 ओवर में 49 रन पर सिमट गई थी. टीम का कोई बैटर दोहरी रनसंख्‍या तक नहीं पहुंच सका था. न्‍यूनतम स्‍कोर का पिछला रिकॉर्ड राजस्‍थान रॉयल्‍स (58) के नाम था जो उसने 2009 में आरसीबी के खिलाफ बनाया था.

Tags: India Vs England, IPL, Royal Challengers Bangalore, Team india, Virat Kohli

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *