परमजीत कुमार, देवघर. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खासा महत्व है. भाद्र माह के त्रयोदशी तिथि यानि 12 सितंबर को कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत मनाया जाएगा. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार यह व्रत मंगलवार को पड़ने के कारण एक विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है. यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से कर्ज से मुक्ति के साथ्-साथ आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकती है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि भाद्र मास के कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग बन रहा है. 12 सितंबर को इसका व्रत रखा जाएगा. दिन मंगलवार होने के कारण इस प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जा रहा है. यदि आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद खास हो कता है. इस दिन व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान गणेश की पूजा करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक संकट भी समाप्त हो जाएगा.
क्या है शुभ मुहूर्त :
भाद्र मास की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 12 सितंबर की सुबह 08 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है. इसका समापन अगले दिन 13 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर होगा. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है. इसलिए इसमें उदयातिथि नहीं मानते हुए 12 सितंबर को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 05 मिनट से रात 09 बजकर 30 मिनट तक रहने वाला है.
इस विधि से करें पूजा आराधना:
कर्ज से मुक्ति व आर्थिक संकटों से उभारने के लिए भाद्र मास के प्रदोष व्रत में भगवान गणेश की पूजा करना शुभ माना गया है. इस दिन सुबह उठकर स्नान कर भगवान शिव के सामने व्रत का संकल्प लें. वहीं प्रदोष काल में पति-पत्नी एक साथ मिलकर भगवान गणेश के ऊपर जलाभिषेक और दूध का अभिषेक करें. बेलपत्र, धतूरा, पुष्प, धूप, दीप एवं लड्डू का भोग लगाएं. इसके साथ ही गणेश स्त्रोत का पाठ करें.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 10:50 IST