परमजीत कुमार, देवघर. कहते है कोई कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करना शुभ होता है. जिस घर में भगवान गणेश का आशीर्वाद रहता है उस घर में खुशहाली रहती है. कुछ ही दिनों में हर गली चौक-चौराहों पर गणपति बाप्पा मौर्य की जय घोष सुनाई देगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव मनाया जाता है. यह पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. ज्योतिषाचार्य बताते है कि गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है. इस साल 18 सितंबर से इसकी शुरुआत होकर अनंत चतुर्थी यानी 28 सितंबर तक चलने वाला है. वहीं, इस बार गणेश चतुर्थी पर विशेष योग भी बन रहा है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि हर साल गणेश उत्सव की शुरुआत भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथी को होता है. जिसे वेनायक गणेश चतुर्थी भी कहा जाता है. वहीं इस साल तारीख को लेकर थोड़ी असमंजस बनी हुई है. 18 सितंबर को गणेश पूजा की शुरुआत हो रही या 19 सितंबर को?
ज्योतिषाचार्य ने बताया की जिस चतुर्थी में चन्द्रमा उदय हो यानी की चतुर्थी युक्त चन्द्रमा जिस दिन हो उसी दिन से भगवान गणेश की पूजा प्रारम्भ करनी चाहिए. इसके साथ ही उस दिन चंद्र दर्शन वर्जित रहता है. चन्द्रमा को देखने से अशुभ प्रभाव पड़ता है. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार 18 सितंबर की सुबह 10 बजकर 27 मिनट से चतुर्थी की शुरुआत हो रहा है और समापन अगले दिन 19 सितंबर 10 बजकर 53 मिनट में हो रहा है.
शुभ योग: ऋषिकेश पंचांग के अनुसार 18 सितंबर को गणेश पूजा की शुभारंभ करनी चाहिए. इस दिन वैधृति योग भी बन रहा है. इसके साथ ही इस दिन स्वाति नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है. इस योग में भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होगी और सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त:
18 सितंबर दिन सोमवार की सुबह 10 बजकर 27 मिनट से चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो रही है और समापन अगले दिन 19 सितंबर दिन मंगलवार को 10 बजकर 57 मिनट पर हो रहा है. चतुर्थी युक्त चंद्रोदय 18 सितंबर को है. इसलिए भगवान गणेश को स्थापित और पूजा 18 सितंबर को करें.
पूजा का शुभ मुहूर्त 18 सितंबर के दिन के 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 03 बजकर 05 मिनट तक रहने वाला है. इस समय वैधृति योग बन रहा है.
.
Tags: Deoghar news, Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi Celebration, Jharkhand news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 12:10 IST