रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जगह-जगह मेले का आयोजन होता है. इसी अवसर पर राजधानी रायपुर के महादेव घाट में भी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा. बाबा हटकेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार 27 नवंबर को सुबह विशेष अभिषेक पूजा, महाआरती के बाद मेले का विधिवत शुभारंभ होगा.
ब्रह्म मुहूर्त में नदी में कार्तिक स्नान करके महादेव के दर्शन किए जाएंगे. इसके बाद शहर और ग्रामीण इलाकों से आए लोग मेला घूमने का आनंद लेंगे. महादेव घाट में खान-पान सहित मनिहारी, खिलौनों, रेडिमेड गॉरमेंट्स, श्रृंगार सहित तरह-तरह के दूकानें धीरे-धीरे लगना शुरू हो चुकी है. वहीं, कई तरह के झूले भी लगने वाले हैं. मेले में हजारों की संख्या में लोग न केवल खारुन नदी में डुबकी लगाकर भगवान हटकेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे बल्कि मेले का भरपूर लुफ्त भी उठाएंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विगत वर्षों से यहां स्नान करने और हटकेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने आते हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम
कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में पुन्नी मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी मेले में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. इसे देखते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों के अलावा बचाव दल भी तैनात किया जाएगा. चूंकि खारुन नदी में लोग न केवल डुबकी लगाते है, बल्कि यहां नाव की सैर भी करते है. इसे देखते हुए यहां बचाव दल 24 घंटे मुश्तैदी देंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Kartik purnima, Latest hindi news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 19:12 IST