कब शुरू होगा नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण? 4 कंपनियों ने दिखाई रुचि

विजय कुमार/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी में अब कंपनियां रुचि दिखा रही हैं. इस परियोजना के विकास के लिए यमुना अथॉरिटी ने ग्लोबल टेंडर जारी किया था. यमुना प्राधिकरण सेक्टर 21 में 1000 एकड़ जमीन पर यूपी की फिल्म सिटी विकसित करने जा रहा है. पीपीपी मॉडल पर इस परियोजना को बनाया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण ने 2 बार पहले भी ग्लोबल टेंडर निकाले थे, लेकिन उस दौरान कोई कंपनी फिल्म सिटी विकसित करने के लिए आगे नहीं आई थी. प्राधिकरण ने कंपनियों को आकर्षित करने के लिए नियमों में फेरबदल भी किया था.

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए 4 कंपनियां आगे आई हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन कंपनियों में से एक कंपनी को फिल्म सिटी के निर्माण का दायित्व दिया जाएगा. फिल्म सिटी के लिए पहले भी 2 बार टेंडर जारी किए गए थे लेकिन कोई कंपनी सामने नहीं आई थी. वहीं अब एक बार फिर से टेंडर प्रक्रिया को जारी किया गया था. जिसमें 4 कंपनियों द्वारा फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए रुचि दिखाई गई है. फिलहाल टेंडर भरने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ और कंपनियां भी सामने आएंगे. वहीं 26 दिसंबर को निविदा खोली जाएगी. इसके बाद फिल्म सिटी निर्माण करने वाली कंपनी का चयन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा.

दो चरणों में होगा फिल्म सिटी का निर्माण
नए नियमों के अनुसार सेक्टर 21 में बन रही फिल्म सिटी का निर्माण कई चरणों में करने की योजना बनाई गई है. प्रथम चरण में फिल्म सिटी के 230 एकड़ एरिया को विकसित किया जाएगा. जिसमें से 155 एकड़ एरिया में औद्योगिक और 75 एकड़ एरिया में वाणिज्यिक गतिविधियां होंगी. इसके लिए कंपनी का चयन किया जाना है. टेंडर प्रक्रिया 22 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद तकनीकी निविदा 26 दिसंबर को खोली जाएगी और फिल्म सिटी को विकसित करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा.

8 साल में पूरा होगा निर्माण
वहीं द्वितीय चरण में होने वाले फिल्म सिटी के निर्माण कार्य के लिए पहले चरण वाली कंपनी को प्राथमिकता दी जाएगी. निर्माण कार्य 8 साल में पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं देरी करने पर निर्माण कार्य करने वाली कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई भी प्राधिकरण द्वारा अमल में लाई जाएगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *