कबाड़ की आड़ मगर मोटी कमाई के धंधे का बड़ा जुगाड़, खुल गया बड़े नेटवर्क का राज, चौंक जाएंगे आप

हाइलाइट्स

कबाड़ की आड़ में चलया जा रहा था ‘काला कारोबार’.
गोपालगंज पुलिस रेड में बड़ा रैकेट का हुआ खुलासा.
एसपी के निर्देश पर कबाड़ी दुकानों पर की छापेमारी.

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये शातिर चोर बाइक की चोरी कर कबाड़ की दुकान पर बेच देते थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर इन शातिर वाहन चोरों को तीन चोरी की बाइक व भारी मात्रा में बाइक के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के चुन्नू कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के मुलायम यादव, जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव के  रिषभ कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के शमसुद्दीन और बरौली थाना क्षेत्र के छोटका बढेया गांव के दिनेश सहनी बताए गए हैं.

चोरों की गिरफ्तारी से खुला कबाड़ी दुकानों का राज
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर नगर थाने की पुलिस ने शहर के राजेन्द्र बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने बाइक की चोरी कर बरौली के दिनेश सहनी और हरबासा के मुलायम यादव के कबाड़ दुकान में बेचने की बात स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने दोनों कबाड़ी दुकानों पर छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक और भारी मात्रा में बाइक के पार्ट्स को बरामद कर दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया.

कबाड़ियों के माध्‍यम से खपाए जाते है चोरी के वाहन
गोपालगंज में चोरी के वाहनों को खपाने का पूरा खेल कुछ कबाड़ियों के माध्यम से हो रहा है. इन कबाड़ियों का नेटवर्क पूरे जिले में फैला हुआ है. कबाड़ी दुकानदार चोरी की वाहनों को सस्ते दामों पर खरीद लेते हैं और इनके पार्टस को अलग-अलग कर बेच देते हैं. इसके पूर्व भी गोपालगंज पुलिस ने शहर के बंजारी मोड़ के समीप छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक चोरी की बाइक को बरामद किया था.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *