कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट, एक की मौत, आर्मी बम शेल तोड़ते वक्त धमाके की आशंका

हाइलाइट्स

मेरठ में कबाड़ी की दुकान में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट से हड़कंप मच गया
ब्लास्ट में कबाड़ी तौसीफ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कबाड़ी की दुकान में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. ब्लास्ट में कबाड़ी तौसीफ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. मामले में आर्मी इंटेलिजेंस, थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि बम शेल तोड़ते वक्त यह धमाका हुआ.

यह दिल दहला देने वाली तस्वीरें मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के अमहेड़ा गांव की है. जहां पर कबाड़ी की दुकान में भीषण ब्लास्ट हुआ. तौसीफ नाम का शख्स यह दुकान चलाता था. बताया जा रहा है कि आर्मी के बम शेल को तोड़ते हुए तेज धमाका हुआ और फिर इस धमाके में तौसीफ के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए. आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने जब दुकान की तलाशी ली तो कई बेम शेल मौके से मिले हैं. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि इसके पास आर्मी के यह बम कहां से आए.

माना जा रहा है कि जो बम आर्मी की फायरिंग रेंज में मिसफायर हो जाते हैं, उन्हीं को कबाड़ी लोग खरीद लेते हैं. इसी बम शेल में से तांबा निकालने के चक्कर में तोड़ते यह हुए ब्लास्ट हो गया. फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है. मेरठ में पहले भी कई बार इस तरह के धमाके सामने आए हैं.  एसएसपी रोहित सजवान ने भी बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आशंका है कि बम शेल तोड़ते वक्त यह धमका हुआ.

Tags: Meerut news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *