नीरज कुमार/बेगूसराय : कहते हैं सपने को पूरा करने के लिए सही सपना देखना भी जरूरी है. साथ ही सपने को साकार करने के लिए खुद के पैरों पर खड़े होने के साथ दूरदर्शी सोच भी होनी चाहिए और रिस्क लेने की हिम्मत कूट-कूट कर भरी होना चाहिए. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बेगूसराय के मनु आनंद ने. बचपन से ही कबड्डी में खेलने के शौक को पूरा करने में जर्सी बाधा बन रहीं थी.
बचपन से इस टीस को झेलने वाले मनु आनंद ने बड़े होकर वस्त्र उद्योग लगाकर अपने सपनों के साथ-साथ आने वाली खिलाड़ियों की पीढ़ी के सपने को भी पूरा करने का काम कर रहे हैं. मनु एक दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार देने के साथ कई जिलों में अपने प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे हैं. इनका सालाना टर्नओवर 10 से 15 लाख है.
बचपन में खेल के लिए नहीं मिली जर्सी तो बड़े होकर लगा डाली फैक्ट्री
बेगूसराय जिला के मटिहानी दियारा इलाके के रहने वाले मनु आनंद को बचपन से ही कबड्डी और क्रिकेट खेलने का शौक था. इस खेल में जर्सी पहनकर खेलने का अलग ही मजा है. जर्सी में कोई भी खिलाड़ी रॉयल दिखने लगता है. हालांकि मनु आनंद को खेल के कैरियर के दौरान जर्सी नसीब नहीं हो पाया. इस दंश को झेलने के बाद मनु ने ठान लिया कि इस परेशानी में आने वाली पीढ़ी को नहीं पड़ने देंगे.
आगे चलकर स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जर्सी निर्माण की फैक्ट्री लगा लिया और इसका एक आउटलेट भी बेगूसराय में खोल दिया. मनु कई स्पोर्ट्स के जर्सी बनाकर युवाओं को उपलब्ध करा रहें हैं. आज मनु आनंद ना सिर्फ कपड़ा उद्योग स्थापित कर लाखों की कमाई कर रहें है, बल्कि एक दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. खास बात यह है कि मनु ने सरकारी योजना का लाभ लिए बगैर इस उद्योग को खड़ा किया है.
हर महीने 10 से 15 लाख तक का होता है सेल
मनु आनंद ने बताया कि शहर के काली स्थान के समीप मटिहानी रोड स्थित यूनियन बैंक शाखा के पास अपना उद्योग इको स्पोर्ट्स स्थापित किया है. वहीं पिछले 4 वर्षों से कबड्डी, क्रिकेट, फुटबाल सहित कई प्रकार के खेल के अलावा नगर निगम, जिला प्रशासन के लिए ड्रेस तैयार करते हैं. यहां काम कर रहे कारीगर मोहम्मद मुस्तफा अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर वस्त्र तैयार करते हैं.
मनु आनंद ने बताया कि बेगूसराय सहित समस्तीपुर, खगड़िया, कटिहार,बलिया और मुंगेर में सप्लाई कर रहे हैं. वहीं सालाना 10 से 15 लाख तक का वस्त्र निर्माण कर रहे हैं. वहीं ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन भी नहीं रखे हैं. ग्राहकों की संतुष्टि हीं कमाई है. महज 10 से 12 फीसदी हीं प्रॉफिट मार्जिन रखते हैं.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 15:23 IST