शुभम मरमट/उज्जैन. धार्मिक नगरी उज्जैनीय में व्यापार मेला लगा हुआ है. यहां रोजाना सैकड़ों गाड़ियां बिक रही हैं. तीज-त्योहार और मेले के लिए जाने जानी वाली सांस्कृतिक नगरी उज्जैयनी के इतिहास में पहली बार ऐसा मेला लग रहा है कि जहां 389 से ज्यादा दुकानें एक साथ लगी हैं. खास बात यह है कि 40 दिन चलने वाले मेले में 90 से 120 करोड़ का व्यापार भी होने की संभावना है.
उज्जैन के व्यापार मेले में कार के नामी ब्रांड मर्सिडीज, टोयोटा, नेक्सा, हुंडई और महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां वाहन बिक्री के लिए उज्जैन आ रही हैं. माना जा रहा है कि उज्जैन के ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही अरबों रुपए का व्यापार होने का अनुमान है. उज्जैन के इतिहास में पहली बार लगने जा रहे इस व्यापार मेले का देश भर के लोगों को इंतजार है.
12 दिन में 3228 वाहनों की बिक्री
मेले में 12 दिन में 3228 वाहनों की ब्रिक्री हो चुकी है. इसमें करीब 2300 चार पहिया और 928 टू-व्हीलर व छोटे वाहन हैं. कारों की बिक्री के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों को दशहरा मैदान से देवास रोड तक और भरतपुरी से लेकर यातायात थाना, फिर इस्कॉन मंदिर के पीछे यूडीए की खाली पड़ी जमीन तक करीब एक किमी तक की लाइन लगी है. नई चमचमाती हुई गाड़ी उज्जैन की सड़कों पर इन दिनों हजारों की संख्या में देखने को मिल रही हैं.
आधार कार्ड में लोकल एड्रेस जरूरी
सामान्य तौर पर दूसरे प्रदेश के लोगों को छूट का फायदा नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश, राजस्थान या अन्य प्रदेश के लोग टैक्स छूट का फायदा लेना चाहते हैं, तो उन्हें उज्जैन में रहने का प्रमाण पत्र देना होगा. आधार में लोकल एड्रेस देना होगा.उज्जैन में रहने वाले रिश्तेदार के नाम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ग्राहकों के खिले चेहरे
मनोज जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने आज यहां से किआ सोनेट गाड़ी खरीदी है. जिसकी कीमत 13 लाख 58 हज़ार है और RTO का मुझे डिस्काउंट मिला है 50%, जिससे मुझे गाड़ी 80,000 रुपये कम कीमत पर मिली है. पहले यह मेला ग्वालियर में लगता था, लेकिन पहली बार उज्जैन में यह मेला लगा है. बिना परेशानी के कोई भी यहां से गाड़ी ले सकता है. यहां पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 10:30 IST