पानीपत. हरियाणा के पानीपत में जाटल रोड निवासी महिला वैशाली हुरिया का शव कनाडा में मौत हो गई थी. सोमवार देर शाम उनका शव नई दिल्ली के बाद पानीपत पहुंचा. मंगलवार सुबह शव को पानीपत आवास पर लाया गया, यहां से परिजन असंध रोड पर दो नहरों के बीच श्मशान घाट ले गए और फिर वैशाली का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कनाडा में 16 फरवरी को वैशाली कंपनी में नौकरी पर जा रही थी. इस दौरान जब सड़क पार कर रही थी तो तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी थी. बाद में वैशाली को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन 12 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद वैशाली की मौत हो गई. भारतीय समय के अनुसार, अगली सुबह अस्पताल में वैशाली की मौत की खबर पति के पास फोन के जरिये पहुंची थी. पति ने कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया और वे टोरेंटो शहर शव ले गए.
परिजनों ने वैशाली का शव अपने शहर पानीपत में लाने के लिए सांसद संजय भाटिया से गुहार लगाई थी. इनके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से भी अपील की थी. नौ दिन के प्रयास के बाद परिजन वैशाली के शव को भारत लाने में सफल हुए हैं.
वैशाली के पति नितिन हुरिया ने बताया कि अब तक आरोपी कार चालक पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है.
वैशाली के पति नितिन हुरिया ने बताया कि अब तक आरोपी कार चालक पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. अब तक आरोपी का पता भी नहीं चला है. जिस कार की चपेट में आने से वैशाली की मौत हुई है उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी. जबकि नियमानुसार वहां गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जाटल रोड निवासी नितिन हुरिया ने बताया कि उसकी 15 मार्च 2021 को वैशाली के साथ शादी हुई थी. वैशाली से उसको पौने दो साल का एक बेटा है. वैशाली चार महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा ओंटारियो कैंब्रिज शहर में गई थी. वह वहां बिजनेस फंडामेंटल की पढ़ाई कर रही थी. फिर इसके साथ एक कंपनी में भी नौकरी करती थी.
.
Tags: Canada News, Haryana news, Haryana News Today, Panipat crime news, Panipat Latest News
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 14:01 IST