कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले तरुण कुमार (43), विनायक (29) और जसविंदर सिंह (25) के रूप में हुई है।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को कनाडा और खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने का लालच दिया था और उन्हें कनाडाई वीजा प्रदान किया था, जो बाद में फर्जी पाये गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर पीड़ित पंजाब से हैं। पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी।’’
पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच की गई।
यादव ने कहा, ‘‘वे जिस देश के लिए आवेदन कर रहे थे, उसके आधार पर वे प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये से दो लाख रुपये तक अग्रिम शुल्क लेते थे। अब तक ये 1,000 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से छह पासपोर्ट, स्टांप, स्वाइप मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर, वीजा की फोटोकॉपी और अन्य दस्तावेजों के अलावा लेमिनेटर मशीन, बारकोड प्रिंटर और स्टिकर बरामद किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *