नई दिल्ली :
प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने एक नया वीडियो जारी कर सिखों से 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के विमान में उड़ान नहीं भरने को कहा है, क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने दावा किया कि 19 नवंबर को एयर इंडिया को चलने नहीं दिया जाएगा. 19 नवंबर को दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup Final) का फाइनल भी है.
यह भी पढ़ें
सिख लोग 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें
पन्नू ने सोशल मीडिया पर जारी किये वीडियो में कहा, “हम सिख लोगों से एयर इंडिया से यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं. 19 नवंबर से वैश्विक नाकाबंदी होगी. एयर इंडिया को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए सिख लोग 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है.”
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को लेकर ये चेतावनी
पन्नू ने दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि यह वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा. उन्होंने कहा, “नवंबर में यह वही दिन है, जिस दिन वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा.”
हिंदू-कनाडाई लोगों से कनाडा छोड़ने का आग्रह किया था
वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि एसएफजे प्रमुख पन्नू ने धमकी भरा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सितंबर महीने में उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हिंदू-कनाडाई लोगों से कनाडा छोड़ने का आग्रह किया था.
गुरपतवंत सिंह पन्नू के नफरत भरे भाषण के फैलने के बाद, हिंदू फोरम कनाडा के वकीलों ने कनाडाई आव्रजन मंत्री से कनाडा के क्षेत्र में पन्नून के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा. हिंदू फोरम कनाडा ओंटारियो में स्थित एक गैर-लाभकारी मानवतावादी संगठन है, जो कनाडा में अल्पसंख्यक समूहों की भलाई को बढ़ाने वाली नीतियों की वकालत करता है.
ये भी पढ़ें :-