Khalistani Terrorism In California: कनाडा नहीं, इस बार फिर अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया है. यह घटना कैलिफोर्निया में स्वामीनारायण मंदिर के अटैक के एक सप्ताह बाद सामने आई है. मंदिर पर भारत विरोधी चित्रों के साथ तोड़फोड़ किए जाने की खबर है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है.
पोस्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के हेवर्ड में शेरावाली मंदिर को निशाना बनाया गया है. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. मंदिर के बोर्ड पर “खालिस्तानी जिंदाबाद” लिखा गया है. यह मंदिर भी उसी क्षेत्र में है, जहां स्वामीनारायण मंदिर स्थित है.
पिछले साल 23 दिसंबर को, कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में एक हिंदू मंदिर को खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ विरूपित किया गया था. तस्वीरें हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा एक्स पर साझा की गईं, जिसमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिखाए गए थे. तस्वीरों में मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे लिखे गए हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर अपनी चिंता जाहिर की और दोहराया था कि चरमपंथियों और अलगाववादियों को जगह नहीं दी जानी चाहिए. समाचार एजेंसी ANI को बताते हुए उन्होंने कहा “उग्रवादियों, अलगाववादियों और ऐसी ताकतों को जगह नहीं दी जानी चाहिए. वहां हमारे वाणिज्य दूतावास ने सरकार और पुलिस से इस बारे में शिकायत की है, हालांकि इसपर जांच जारी है.”
.
Tags: America News, Hindu Temple Attacked, Khalistani terrorist
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 09:46 IST