कनाडाई PM बोले- बड़े-ताकतवर देश अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करें: निज्जर केस पर ट्रूडो ने कहा- भारत से सहयोग की उम्मीद

नई दिल्ली/ओटावा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रूडो के मुताबिक निज्जर मामले को लेकर उनकी सरकार भारत के संपर्क में है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

ट्रूडो के मुताबिक निज्जर मामले को लेकर उनकी सरकार भारत के संपर्क में है। (फाइल)

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की अपने देश में हत्या का मुद्दा उठाया है। ट्रूडो ने कहा- बड़े और ताकतवर देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया बहुत खतरनाक हो जाएगी।

18 जून 2023 को निज्जर की हत्या कर दी गई थी। 18 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। भारत इन आरोपों को बेतुका बताता रहा है।

यह सबके लिए खतरनाक

  • ओटावा में स्मार्ट एनर्जी ग्रिड के लॉन्च के बाद ट्रूडो मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनसे निज्जर की हत्या और इसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव पर सवाल पूछा गया।
  • इस पर उन्होंने कहा- हमारा रुख शुरू से साफ है। जब हमें पुख्ता सबूत मिल गए तभी हमने इस बारे में बयान दिया। इसकी वजह यह थी एक कनाडाई नागरिक की उसके ही देश में हत्या की गई थी। हमने भारत से कहा कि वो जांच में मदद करे ताकि इस मुद्दे की तह तक पहुंचा जा सके।
  • एक और सवाल के जवाब में ट्रूडो ने कहा- हमने अमेरिका समेत अपने सहयोगी देशों से भी इस बारे में बातचीत की है। कनाडा में हमेशा से कानून का शासन रहा है। अगर सिर्फ ताकतवर को ही सही माना जाने लगेगा, बड़े और ताकतवर देश अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने लगेंगे तो जाहिर है कि ये दुनिया बेहद खतरनाक हालात में पहुंच जाएगी। हम भारत के साथ संपर्क में हैं।

कनाडा ने अमेरिका के साथ मिलकर की थी जांच
रॉयटर्स के मुताबिक, कनाडा ने आरोप लगाने से पहले इंटेलिजेंस सबूत इकट्ठा करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम किया था। कनाडाई सरकार के सोर्स ने रॉयटर्स को बताया कि निज्जर की मौत पर भारत के एजेंट्स के रोल को लेकर कनाडा ने अमेरिका के सहयोग से जांच की थी।

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कनाडा ने फाइव आइज इंटेलिजेंस वाले देशों (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड) से इस मामले में संयुक्त बयान देने की अपील की थी, लेकिन इन सब ने भारत के साथ रिश्तों को देखते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

ट्रूडो ने सुनक-बाइडेन के सामने उठाया था मुद्दा
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली ने बताया था कि ट्रूडो ने ये मुद्दा बाइडेन और सुनक के सामने भी उठाया था और इस पर UN जनरल असेंबली में चर्चा की मांग की थी। इसके बाद ही अमेरिका ने कहा था कि वो पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

भारत ने ट्रूडो के बयान को बेतुका बताया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि इस तरह के आरोप दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित कर सकते हैं। (फाइल)

भारत ने ट्रूडो के बयान को बेतुका बताया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि इस तरह के आरोप दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित कर सकते हैं। (फाइल)

कनाडा ने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया

  • करीब दो महीने पहले कनाडा के PM ट्रूडो ने अपनी संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद उन्होंने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश से निकाल दिया था। भारत ने ट्रूडो के बयान को बेतुका बताया था।
  • विदेश मंत्रालय ने कहा था- इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने PM मोदी के सामने भी रखे थे, लेकिन उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। ऐसे निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है। इन्हें कनाडा में पनाह दी गई है और ये भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हैं।
  • इसके बाद ट्रूडो ने कहा था- हम भारत को उकसाना नहीं चाहते हैं और न ही तनाव बढ़ाना चाहते हैं। हमने कुछ फैक्ट्स सामने रखे हैं। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ काम करें ताकि हर चीज क्लियर हो सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *