आज के समय में चोरों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें किसी बात का भी डर नहीं है. लोग भी इतने बेपरवाह हो चुके हैं कि कई लोगों की मौजूदगी में ही चोरी से लेकर मर्डर जैसे अपराध कर दिए जाते हैं लेकिन किसी को भनक भी नहीं लगती. हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों की ऐसी ही बेपरवाही का एक वीडियो शेयर किया गया. ये वीडियो ग्वालियर के एक बैंक्वेट हॉल का बताया जा रहा है, जहां शादी का आयोजन किया गया था. आयोजन के बीच से ही एक शख्स ने बड़ी डकैती कर दी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ग्वालियर के गोल्डन लोटस का बताया जा रहा है. यहां एक फैमिली शादी के लिए जमा हुई थी. घटना के वक्त जयमाला चल रही थी. जयमाला के बाद सभी दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने में बिजी थे. लोगों का ध्यान स्टेज की तरफ था. लेकिन वहां एक शख्स किसी और ही इरादे से घुस आया था. उसके हाथ में एक कपड़ा था. उसने थोड़ी देर इधर-उधर का मुआयना किया और फिर अपने इरादों को अंजाम दिया.
ले भागा गहनों से भरा बैग
शादी में जब सभी लोगों का ध्यान स्टेज पर था, तब इस शख्स की नजर नीचे सोफे पर रखे एक बैग के ऊपर थी. शख्स ने थोड़ी देर आसपास देखा और उसके बाद सोफे के नजदीक पहुंचा. उसने बड़े आराम से सोफे के ऊपर से बैग को उठाया और वहां से बाहर निकल गया. इस दौरान शख्स के पीछे भी कई लोग बैठे थे. लेकिन किसी ने भी इस घटना को नहीं देखा. जिस बैग को लेकर शख्स भागा, उसके अंदर दस लाख नगद और गहने थे. जब परिजनों ने बैग की तलाश शुरू की, तो सबके होश उड़ गए.
सीसीटीवी में दिखा चोर
घटना कई लोगों के सामने हुई, लेकिन इसका कोई भी चश्मदीद नहीं था. जब बैग को ढूंढा गया तो सोफे पर ना देख परिजनों एक होश उड़ गए. हो हल्ला करने के बाद बैंक्वेट के सीसीटीवी को खंगाला गया, जिसके बाद इस डकैती का खुलासा हुआ. सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है. लोगों ने हैरानी जताई कि कैसे आज के समय में लोग खुद में इतने बिजी हो गए हैं कि इतनी बड़ी वारदात नहीं देख पाए. वहीं कमेंट में कई लोगों ने बताया कि ये पुराना मामला है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab, Gwalior crime, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 09:58 IST