कनकेश्वर धाम में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 7 विदेशी मेहमानों की मौत

अनूप पासवान/कोरबा. कोरबा के ग्राम कनकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कनकेश्वर धाम में आकाशीय बिजली गिरने के कारण आधा दर्जन प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई. वहीं मेले में मनिहारी की दुकान लगाने पहुंचा एक व्यापारी झुलस गया. इस घटना के बाद वन विभाग को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तड़ित चालक नहीं होने के कारण यह घटना घटी है. लिहाजा प्रवासी पक्षियों के संरक्षण की दिशा में विभाग को जरुरी कदम उठाने की जरुरत है.

सावन के पवित्र माह के दौरान मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ है. जहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरु हो गई. इस दौरान तेज आवाज के साथ बादल गरजा और पेड़ों पर बैठे पक्षियों पर बिजली गिरी. जिससे कई पक्षियों की मौत हो गई. वहीं मनिहारी की दुकान लगाने वाले व्यक्ति की दुकान में आग लग गई और वो झुलस गया. आकाशीय बिजली से प्रवासी पक्षियों को बचाने जिस तरह से वन विभाग लापरवाह बना हुआ है. उससे ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे है.

दुकान में आग लग गई
कनकी गांव में रहने वाले लोग प्रवासी पक्षी एशियन बिल्ड ओपन स्टार्क को काफी शुभ मानते है. सात समंदर पार कर पक्षी प्रजनन के लिए यहां पहुंचते है. ग्रामीणों का कहना है कि पक्षियों के आगमन से मानसून मेहरबान हो जाता है और जमकर बारिश होती है. बावजूद इसके पक्षियों के संरक्षण के लिए वन विभाग के द्वारा किसी तरह का प्रयास ना करना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.

.

FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 15:53 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *