पंकज प्रजापति. सागर. मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में जगह पाने में असफल रहे विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव आजकल एक अलग ही अंदाज मे देखे जा रहे हैं. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कथावाचक की वेशभूषा में दुशाला डाले हुए दिखाए दे रहे हैं. उन्होंने राम नाम का जप किया. इतना ही नहीं भजन भी सुनाया, जिसके बोल थे.. झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है… उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
सागर जिले के रहली विधानसभा के ग्राम पटेरिया धाम मे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. कथावाचक की वेशभूषा में राम नाम का जप करते हुए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव नजर आ रहे हैं.
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मे रहते हैं भार्गव
मध्यप्रदेश मे हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद कई सीनियर विधायकों को दरकिनार कर दिया गया. विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य और रहली विधानसभा के विधायक गोपाल भार्गव भी शामिल हैं. चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों मे रहे हैं. उनका एक बयान हाल ही में सामने आया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि नौ बार का विधायक सीएम के बराबर होता है. कोई भी अधिकारी काम से इनकार नहीं कर सकता.
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था गुरु ने कहा है कि चुनाव लड़ना है. उनका एक बयान और चर्चा मे आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति का कोई भरोसा नहीं. यह कहते हुए उनका गला भर आया था, जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाला था.
.
Tags: Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 24:48 IST