कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं हो रही तरक्की? तो आज ही घर के बाहर कर दें ये चीजें, जानें वास्तु उपाय

शुभम मरमट/उज्जैन. वास्तु शास्त्र में ऊर्जा और दिशाओं का विशेष महत्व है. वास्तु में हर कार्य के लिए दिशाओं का महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज से ऊर्जा निकलती है, जिसका प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. घर में अगर वास्तु दोष हो तो व्यक्ति मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान रहता है. कुछ उपायों को करने से ऐसी परेशानियों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

उज्जैन के पंडित भोले शास्त्री ने बताया कि वास्तु दोष सिर्फ घर के गलत बने होने से ही नहीं होता, बल्कि घर में कुछ ऐसी अनावश्यक चीजों के रहने से भी होता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा लगातार बाहर आती रहती है. ये ऊर्जा घर के सदस्यों पर बुरा प्रभाव डालती हैं और उनकी तरक्की को रोक देती हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो इन चीजों को घर से बाहर कर देना ही उचित माना गया है.

घर से निकाल दे ये चीजें
– अगर आप घर में वास्तु दोष का सामना कर रहे हैं, तो इसका कारण घर में रखी हुई पुरानी मैग्जीन-अखबार हो सकते हैं. वास्तु के अनुसार, घर में ऐसी चीजों का होना अशुभ माना जाता है. यही वजह है कि इनको इकट्ठा होने से पहले ही घर से बाहर कर दें.

– घर में बंद या खराब घड़ी भूलकर भी न रखें. कहा जाता है कि ऐसा करने से इंसान की तरक्की के मार्ग में रुकावट उत्पन्न होती है. इसलिए अगर आपके घर में बंद घड़ी है, तो उसे जल्द सही कराएं. अगर घड़ी खराब है, तो उसे बाहर करें. मान्यता है कि घर में रुकी हुई घड़ी होने से इंसान का बढ़िया समय रुक सकता है.

– घर के अंदर दरवाजे के मुख्य द्वार पर टूटी-फूटी कुर्सियां को फौरन बदल दें. इससे भी वास्तु दोष दूर होगा. वास्तु शास्त्र के हिसाब से कई ऐसे नियम हैं जो जीवन शैली में बदलाव कर देते हैं. इन नियमों को अपने से जीवन में बदलाव आता है.

Tags: Local18, Religion 18, Ujjain news, Vastu tips

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *