हाइलाइट्स
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा भर्ती के एडमिट कार्ड बुधवार से डाउनलोड किए जा सकेंगे
प्रदेश में 60,244 सिपाहियों की भर्ती में लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों ने भर्ती का आवेदन दिया है
लखनऊ. यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा भर्ती के एडमिट कार्ड बुधवार से डाउनलोड किए जा सकेंगे. प्रदेश में 60,244 सिपाहियों की भर्ती में लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों ने भर्ती का आवेदन दिया है. यह परीक्षा पुलिस की कड़ी निगरानी में आयोजित की जाएगी. जिससे की भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो.
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को 2377 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के आयोजन के संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जहां से परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या अन्य गड़बड़ी न हो.
PHOTOS: घर में घुसी बिल्ली, दूध के चक्कर में फंस गया लोटा, फिर जो हुआ…जानकर हो जाओगे लोटपोट
परीक्षा केंद्रों की निगरानी
प्रश्न पत्रों के भी बेहद सुरक्षा बरतते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए प्रश्नपत्रों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए लाया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की फोटो युक्त आई बनाई जाएगी. इसके साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. अब होम पेज पर दिए गए 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक पर जाएं. इसके बाद एडमिट कार्ड के विकल्प कर क्लिक करें. इसके बाद अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि के जरिए लॉगइन करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
.
Tags: Police constable, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 14:25 IST