कड़वा स्वाद जिंदगी में घोल देता है मिठास, कम जमीन में.. ज्यादा फलन…

नीरज कुमार/बेगूसराय. सलाद की शान नींबू हर घर के किचन में दिख जाएगा. लेकिन बिहार में अब भी ज्यादातर किसान धान, गेहूं, मक्का, मसूर, चने की खेती के साथ-साथ मौसमी सब्जी की खेती और आम-लीची जैसे फलों की ही बागवानी करते हैं. हालांकि, खाने में खट्टा लगने वाला नींबू अपने बागवान की जिंदगी में मिठास घोल देता है. महज 10 कट्ठा में नींबू की बागवानी कर बेगूसराय का एक किसान अब सालाना 6 लाख रुपए तक कमा लेता है. इसकी बागवानी में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है. लेकिन, ज्यादातर किसानों का ध्यान इस ओर अभी नहीं जा रहा है.

बेगूसराय जिले के विक्रमपुर पंचायत के किसान रौशन सिंह ने बताया कि वे पहले बाइक सर्विस सेंटर चलाते थे. सामान्य तरीके से घर-परिवार चल रहा था. उन्हीं दिनों उनके पास नींबू का बीज बेचने वाला एक युवक अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने आया. बातचीत के दौरान उसने रौशन को नींबू की बागवानी के फायदे के बारे में बताया, तो उसकी जिज्ञासा बढ़ गई. उसकी बातों से प्रभावित होकर रौशन ने बागवानी शुरू कर दी. पहले साल उसने दो कट्ठा में नींबू के 50 पौधे लगाए. इसके बाद बढ़ती कमाई को देखते हुए 10 कट्ठा में बागवानी कर ली. अब उनके पास N-51 वैरायटी के 200 पौधे हैं. वह बताते हैं कि नींबू की खेत में साल में दो बार पटवन कराना पड़ता है. जबकि, लीफ माइनर, सिट्रस सिल्ला और सिट्रस कैंकर जैसे रोग से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- आपके के पास भी पड़े हैं पुराने कपड़े…तो इन 4 वेबसाइट पर बेचकर, घर बैठे कमा सकते हैं रुपए

सालाना 6 लाख से ज्यादा की कमाई
किसान रौशन सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 200 रुपए में नींबू का एक पौधा मिलता है. रोपाई करने के तीन साल बाद नींबू का फलन शुरू हो जाता है. इस दौरान पौधों को ठीक से विकसित करने और देखरेख करने पर भी 100 रुपए प्रति पौधा खर्च आता है. खास बात यह है कि इसके एक पौधे से 3 साल बाद से लगातार 15 साल तक फलन होता रहता है. एक पौधे से साल भर में 4000 से 6000 तक फल निकलता है. उन्होंने बताया कि होलसेल में प्रति नींबू कम से कम एक रुपए का भी रेट मिले, तो 10 कट्ठा खेत से सालाना 6 लाख तक की कमाई हो जाएगी.चेरिया बरियारपुर मार्केट में नींबू बेच रहे संतोष ने बताया कि वह होलसेल में 3 रुपए पीस के हिसाब से नींबू खरीदता है और खुदरा में ग्राहकों को 5 रुपए पीस बेचता है.

Tags: Agriculture, Begusarai news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *