कटरा/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला स्थित कटरा कस्बा प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ बुधवार को पूरी तरह बंद रहा. कटरा, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आधार शिविर है.
बड़ी संख्या में दुकानदारों और अन्य हितधारकों ने भी कस्बे में रैली निकाली, जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) द्वारा समस्याओं के हल और अगले माह उनके साथ बैठक करने के आश्वासन के बाद संपन्न हुई. श्राइन बोर्ड ने परियोजना कार्य शुरू करने से बैठक का आश्वासन दिया है.
वहीं, बाजार बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनमें से कई भक्तों ने बताया कि उन्हें बिना ‘प्रसाद’ के ही लौटना पड़ा.
एसएमवीडीएसबी ने ताराकोटे मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मंदिर तक 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी. दुकानदारों और वहां काम कर रहे बहुत से लोगों को आशंका है कि रोपवे के निर्माण से वे बेरोजगार हो जाएंगे. इतना ही नहीं वे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम को लेकर भी चिंतित हैं और उन्होंने कहा कि सड़क को सीधे ताराकोटे से जोड़ ऐतिहासिक शहर कटरा को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा कि रोपवे बुजुर्गों, चिकित्सकीय रूप से अयोग्य और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सुविधा के लिए है. उन्होंने कहा, ”हेलीकॉप्टर की सीमित क्षमता और मार्ग पर वैकल्पिक सुविधाएं प्रदान करने के अदालत के निर्देश के कारण तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए रोपवे परियोजना बोर्ड का फैसला है. जनवरी में हितधारकों के साथ एक बैठक प्रस्तावित है और उनकी सभी समस्याओं को हल किया जाएगा.’
उन्होंने कहा कि कटरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है और इस मुद्दे पर जम्मू के मंडलायुक्त के साथ चर्चा की जा सकती है.
.
Tags: Jammu, Katra, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 01:31 IST