कटक में सड़क किनारे घर से टकराई कार, चार लोगों की मौत

car accident

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात टिगिरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गदाधरपुर गांव के पास हुई। उसने बताया कि मृतक दोस्त थे जो कोइलिकन्या गांव में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे

भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक जिले में एक कार सड़क किनारे स्थित घर से जा टकराई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात टिगिरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गदाधरपुर गांव के पास हुई। उसने बताया कि मृतक दोस्त थे जो कोइलिकन्या गांव में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना होने की संभावना है। उसने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *