जयपुरPublished: Dec 13, 2023 04:48:49 pm
सर्दी के मौसम में नमी की कमी और ठंडी हवाओं की वजह से हाथ, पैर, होंठ और चेहरे की त्वचा फटने लगती है। कई लोगों के लिए यह समस्या इतनी गम्भीर हो जाती है कि है कि पपड़ी भी निकलने लगती है। ऐसी स्किन पर आप कितना भी मॉइस्चराइजर लगाएं वो असर नहीं करता और परेशानी बढ़ती ही जाती है, ऐसे में सर्दियों में विंटर क्लींजिंग बहुत जरूरी माना जाता है।
सर्दियों में स्किन को क्लीन करने के लिए कच्चा दूध सबसे उपयोगी माना जाता है
सर्दियों में स्किन को क्लीन करने के लिए कच्चा दूध सबसे उपयोगी माना जाता है। दूध में डूबा हुआ मुलायम कॉटन पैड लें। कच्चे दूध को क्लीन्ज़र में बदलने के लिए उसमें थोडा कॉफी पाउडर और समुद्री नमक भी मिला सकती हैं। चेहरे को गुनगुने पानी से धोने से पहले पेस्ट को धीरे—धीरे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में रगड़े। चेहरे की सफाई हमेशा हल्के हाथों से करें।