कचरा कैफे… यहां घर का कबाड़ देने पर मिलेगा मनचाहा खाना, भोपाल नगर निगम की पहल

रितिका तिवारी/ भोपाल. राजधानी भोपाल में आपको कचरे के बदले खाना मिलेगा. नगर निगम ने एक नया कैफे खोला है, जिसका नाम कचरा कैफे है. इस कैफे में आप अपने घर का कबाड़ जमा करेंगे तो आपको कूपन के साथ कई उपहार मिलेंगे. भोपाल को कचरा मुक्त बनाने के लिए इस कैफे की शुरुआत की गई है. यहां पर आप घर का बेकार सामान ला कर उसके बदले कूपन ले सकते हैं.

बता दें कि आपके दिए हुए वेस्ट मैटेरियल से भोपाल के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर खूबसूरत सजावट की चीजों को बनाया जाता है, जिससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. ये कैफे भोपाल में तीन जगह पर स्थित है. जिसमें सबसे बड़ा केंद्र 10 नंबर के फुलवारी बाजार में स्थित है. यह केंद्र दोपहर के 12 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता है.

वेस्ट मैटेरियल के बदले खाने का कूपन
कचरा कैफे भोपाल नगर निगम द्वारा शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य घर के कबाड़ को इकाठा करना है और उनको इधर-उधर फेंकने के बजाय खूबसूरत सजावट की चीज़ें बना कर शहर को और खूबसूरत बनाना है. इस कैफे में आप इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के समान भी जमा कर सकते हैं. यहां पर सामान के वजन के हिसाब से आपको एक कूपन दिया जाएगा, जिसमे दिए गए पैसों से आप वहां मौजूद दुकानों से कुछ भी खा सकते हैं. इन केंद्रों पर जा कर आप पुराने कपड़े, किताब, कॉपी, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट एवं किसी भी प्रकार का कबाड़ जमा कर सकते हैं. कपड़ों से थैलियों को बनाया जाता है, जिसे आप मार्केट में जाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा किताब और कॉपियां आंगनबाड़ी के बच्चों को दी जाती हैं.

मिलेंगे फ्री में बर्तन
घर के कबाड़ के बदले आपको खाने का सामान तो मिल ही जाएगा. साथ ही अगर आप अपने घर में पार्टी करवा रहे हैं तो आपको यहां पर निशुल्क बर्तन भी मिल जाएंगे. यहां से आप अपने घर की पार्टी के लिए बर्तन भी ले जा सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. बर्तन वापस करने पर पैसे वापस मिल जाएंगे. इसको शुरू करने का मकसद प्लास्टिक के बर्तनों पर नियंत्रण लाना है.

Tags: Bhopal news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *