हाइलाइट्स
कक्षा सात में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा की उसके ही दुपट्टे से गला घोटकर हत्या
पुलिस ने मृतक छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एटा. उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कक्षा सात में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा की उसके ही दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को मक्के के खेत में फेंक दिया है. परिजनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि ये पूरा मामला एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव का है, जहां स्कूल से वापस आते समय छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय किशोरी रोजाना की भांति अपने स्कूल पढ़ने गई थी और जब वह शाम को घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के बाद पता चला कि उसका शव पास में ही मक्के के खेत में पड़ा है. किशोरी की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं किशोरी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलती है पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने 4 घंटे तक छात्रा के शव को उठाने नहीं दिया. वहीं परिजनों ने मृतक छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के आशंका का जताई है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा बढ़कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा क्या है किशोरी की हत्या क्यों और कैसे की गई.
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव की छात्रा स्कूल गई थी. छुट्टी होने के बाद भी जब घर नहीं पहुंची तभी परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तभी किसी को मक्के के खेत में छात्रा का शव मिला. छात्रा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गई है. बाकी अधिक जानकारी छानबीन करने और पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
.
Tags: Etah news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 06:41 IST