सत्यम कुमार/भागलपुर:- पर्यावरण में कई ऐसे पेड़- पौधे और पत्तियां हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक हैं. इसमें से एक मेहंदी का भी पत्ता है, जो बहुत ही उपयोगी होता है. इसके पत्ते का काम डेकोरेशन में आता है और इसे पीस कर हाथों में लगाया जाता है. लेकिन इसके औषधीय गुण भी हैं. आपको बता दें कि मेहंदी में कई पोषक तत्त्व पाए जाते हैं. साथ ही यह किडनी के स्टोन को ठीक करने के साथ, शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने और शरीर में खून के कमी को दूर करता है.
मेंहदी में पाए जाते हैं यह भी गुण
पौधे के जानकार संजीव कुमार से जब मेहंदी पत्ते के लाभ के बारे में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इसके पत्ते का ताशीर ठंडा होता है. इसके साथ ही यह बालों को काफी फायदा पहुंचाता है. झड़ते व पकते बालों को कंट्रोल करता है. ठंड के समय इसके पत्ते का सेवन करने से बचें. इसमें पर्याप्त मात्रा में पोटेैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, मैगनीज व फास्फोरस पाए जाते हैं. इसमें विटामिन सी भी पाए जाते हैं और इसके सेवन से हीमोग्लोबिन बढ़ता है और शरीर में खून के कमी भी कम होती है.
किडनी स्टोन के लिए है लाभदायक
वहीं बीएयू में पौधे पर रिसर्च कर रहे शशिकांत कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इसका उपयोग कई तरह की बीमारी को ठीक करने में भी लगता है. आजकल किडनी स्टोन की बीमारी अधिक देखने को मिलती है. ऐसे में मेहंदी के पत्तों का सेवन काफी फायदेमंद है. आपको बता दें कि इसके पत्ते में मैलिक एसिड पाई जाती है, जो किडनी में स्टोन नहीं बनने देता है. किडनी स्टोन से राहत पाने के लिए के लिए 15 से 20 ग्राम मेहंदी के पत्ते को लें, इसको पीस कर आधे लीटर पानी मे अच्छे से उबाल लें. ठंडा होने पर इसे छान लें और सेवन करें. वहीं इसका काम बुखार को कम करने के लिए भी किया जाता है. इसका तासीर ठंडा होने के कारण यह टेम्परेचर को कंट्रोल करता है. सप्ताह में एक ही दिन इसका सेवन करें.
Disclaimer: यह समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Health News, Local18
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 11:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.