सत्यम कुमार/भागलपुर. स्लिक सिटी भागलपुर अब एजुकेशन के लिए भी पहले जैसा विख्यात हो गया है. यहां पर एक से एक प्रतिभा के धनी लोग है. अब भागलपुर के भीखनपुर के रहने वाले राजीव कांत मिश्रा के पुत्र सत्यम मिश्रा ने भागलपुर या बिहार ही नहीं बल्कि भारत का नाम रोशन किया है. दरअसल, सत्यम मिश्रा को अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट से 28 लाख रुपये का स्कॉलरशिप मिला है. इससे भारत में शिक्षा व्यवस्था को ऊंचे मुकाम को पहुंचाने के लिए मिला है. सत्यम मिश्रा गणित के एक जाने माने शिक्षक हैं. इन्होंने कई देशों में छात्रों को पढ़ाया है. अमेरिका में फूल ब्राइट एक कॉम्पिटिशन आयोजित की जाती है. जिसमें विश्व के कई देश से शिक्षकों को बुलाया जाता है.
पहले 50, फिर 12 में फाइनली 4 का हुआ चयन
सत्यम मिश्रा ने बताया किइसमें से पहले 50 शिक्षकों को चयनित किया गया. इसके बाद इसमें से 12 को चुना गया. इस 12 लोगों को एक-एक टॉपिक पर वहां भाषण देना था. इसमें से 4 लोगों का चयन किया गया. जिसमें इंडिया से सत्यम मिश्रा का भी चयन किया गया. सत्यम मिश्रा को अमेरिका व भारत के रिलेशन के बारे में पूछा गया था. दोनों का क्या सम्बंध है. इस टॉपिक को सुन वहां के स्टेट डिपार्टमेंट ने स्कॉलरशिप दिया है. इससे एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था को नई आयाम मिलेगा.
इससे बच्चों को नए तरीके से कराई जाएगी पढ़ाई
सत्यम मिश्रा ने बताया कि मैं इसपर काम करूंगा. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यालय में इसका उपयोग करूंगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात चल रही है. जैसे ही स्कूल का चयन होता है वैसे ही काम शुरू करूंगा.
छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां
इससे बच्चों को नए तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी. ताकि बच्चे शुरू से उस स्तर की पढ़ाई कर पाएं, जिससे उसे किसी भी कॉम्पिटिशन में भी प्रॉब्लम न हो. इससे बच्चे इंटेलिजेंट होंगे. इससे छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. वह नए-नए तरीके से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 06:32 IST