उधव कृष्ण/पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के कादीपुर, यूसुफपुर और बेलथरा रोड स्टेशनों पर कई ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारीवीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी है.
इस क्रम में गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को यूसुफपुर स्टेशन, जबकि गाड़ी संख्या14007/14008 एवं 14015/14016 सदभावना एक्सप्रेस का कादीपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है. वहीं,गाड़ी सं. 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को बेलथरा रोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
जानिए गाड़ियों का शेड्यूल टाइम
>> गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर ठहराव दिनांक 31.01.2024 से यूसुफपुर स्टेशन पर होगा. बता दें कि गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस संध्या 17.02 से 17.04 बजे तथा गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रात्रि 22.54 से 22.56 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या 14007/14008 सदभावना एक्सप्रेस कादीपुर स्टेशन पर दिनांक 31.01.2024 से रुकेगी. बता दें कि गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस सुबह 09.50 से 09.52 बजे और दिनांक 27.01.24 से गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस सुबह 10.35 से 10.37 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या 14015/14016 सदभावना एक्सप्रेस का कादीपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन 29.01.24 से कादीपुर स्टेशन पर रुकेगी. बता दें कि गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस सुबह 10.35 से 10.37 बजे तथा दिनांक 27.01.2024 से गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 09.50 से 09.52 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है.
>> गाड़ी संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का बेलथरा रोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. बेलथरा रोड स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस सुबह 03.30 से 03.32 बजे और गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सुबह 09.41 से 09.43 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बताते चलें कि कोहरे के कारण रद्द अवधि के बाद इस ट्रेन की पुनःबहाली के बाद यह ठहराव प्रभावी होगा.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 17:55 IST