अभय विशाल, छपरा. ठंड बढ़ने के साथ ही कंबल और गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ गई है. इसे देखते हुए छपरा शहर के अलग-अलग इलाकों में कंबल सहित गर्म कपड़ों की दुकानें सज चुकी है. लोग ठंड से बचने के लिए कंबल की खूब खरीददारी कर रहे हैं. हर कोई बस यह चाह रहा है कि कैसे उन्हें कम कीमत में बढ़िया कंबल मिल जाए. ऐसे में आज हम आपको सारण स्थित के ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको कम कीमत पर बढ़िया कंबल मिल जाएगा. इस मार्केट का नाम है जनता बाजार का अंगनू मार्केट. यहां एक से बढ़कर एक सस्ते दर पर कंबल उपलब्ध है.
यहां सिर्फ 130 रुपए में मिल रहा कंबल
यहां लुधियाना से आए उलेन दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि उनके पास कम कीमत पर बढ़िया कंबल मिल जाएगा. दुकानदार ने बताया कि उनके यहां कंबल का स्टार्टिंग रेंज सिर्फ 130 रुपए है. मतलब 130 रुपए में आपको यहां डबल बेड के साइज का कंबल मिल जाएगा. दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि उनके यहां सभी रेंज का कंबल उपलब्ध है.
ग्राहक जैसा कंबल खोजेंगे, उनको वैसा कंबल यहां मिल जाएगा. यहां 130 से लेकर 3000 रुपए तक के रेंज का कंबल मिल जाएगा. कंबलों के क्वालिटी के हिसाब से रेट तय किया गया है.
प्रतिदिन बेच लेते हैं इतना कंबल
नीतीश ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. ऐसे में वे लोग भी कंबल का बाजार सजाए हुए हैं. वे बताते हैं कि बाजार में प्रतिदिन 40-50 कंबल बेच लेते हैं. नीतीश ने बताया कि वे खुदरा सहित थोक में भी कंबल बेचते हैं.
हालांकि, इस मार्केट में आपको कंबल की और भी दुकान है, लेकिन सबसे सस्ता कंबल नीतीश ही बेचते हैं. तरह से कह सकते हैं कि यहां कंबल का सेल लगा हुआ है. यही कारण है कि ग्राहक सबसे पहले यहीं पहुंच रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Local18, Winter
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 18:35 IST