05
वैसे क्या आप जानते हैं कि कौन हैं निशांत पिट्टी? उन्होंने साल 2000 के दशक की शुरुआत में ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip की सह-स्थापना की थी. यह प्लेटफ़ॉर्म आज भारत में सबसे लोकप्रिय हवाई यात्रा बुकिंग वेबसाइट (travel booking website) में से एक है. फॉर्च्यून इंडिया ने 2023 में बताया कि प्लेटफॉर्म का ‘वित्त वर्ष 22 में ग्रोस बुकिंग रेवेन्यू 3,716 करोड़ रुपए और पीएटी 106 करोड़ रुपये है.’ इसके साथ, उन्हें प्लेटफॉर्म द्वारा 40 अंडर 40 सूची में नामित किया गया था. इसके अलावा वे बॉलीवुड में सह-निर्माता भी रह चुके हैं. संयोगवश, उन्होंने कंगना रनौत की फिल्मों का सह-निर्माण किया है. IMDb ने कंगना की 2019 फिल्म, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में सह-निर्माता के रूप में निशांत के नाम का जिक्र किया गया है.