औषधि की पहचान करने वाले वैद्य ने बताया गजब फार्मूला, जानें इसके फायदे

आशुतोष तिवारी/रीवा: हमने अक्सर सुना है कि अगर कोई व्यक्ति लंबा और निरोग जीवन जीना चाहता है, तो उसे खान पान के साथ सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. लेकिन ये सब करने ने बावजूद बढ़ती उम्र के साथ शरीर कमजोर होने लगता है. इसी कमजोरी की वजह से शरीर कई बीमारियों से भी घिर जाता है.लेकिन, बेहतर लाइफ स्टाइल के साथ यदि कोई व्यक्ति कुछ औषधि को खाना शुरू करता है तो वो 110 वर्ष तक निरोग रह सकता है. ऐसा दावा रीवा के वैद्य एम मिश्रा का है. वैद्य एम एल मिश्रा धनवंतरी क्षमा प्राकृतिक वन औषधि योगांजलि आरोग्य केंद्र रीवा से जुड़े है. औषधियों की पहचान करने के लिए उन्होंने पूरे देश में कई यात्राएं की है.

वैद्य एम एल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने ने औषधियों का एक ऐसा फार्मूला तैयार किया है. जिसका सेवन करने व्यक्ति 110 वर्ष तक निरोग रह सकता है. लगातार इन औषधियों का सेवन करने से बीपी, शुगर जैसी बीमारी भी व्यक्ति को नहीं हो सकता है. यह फार्मूला बाणभट्ट से प्रेरित है. यह फार्मूला अश्वगंधा, सतावत, सफेद मूसली, बरगद का फल, पीपल का फल इत्यादि मिलाकर तैयार किया गया है. औषधीय गुणों से भरपूर इन चीजों का चूर्ण लेने पर व्यक्ति 110 वर्ष तक जीवित रह सकता है.

बाणभट्ट की रचनावली में है ये रहस्य
वैद्य एम एल मिश्रा ने बताया कि वाणभट्ट जी ने अपने आयुर्वेदिक रचनावली में ये प्रावधान किया है कि कलयुग में इंसान 110 वर्ष तक निरोग रहकर जीवित रह सकता है. वैद्य एम एल मिश्रा ने बताया कि मैं खुद इस औषधि को लेता हूं. इस उम्र में भी मुझे कोई बीमारी नहीं हुई है. इन औषधियों का इस्तेमाल करने से शरीर में ताकत बनी रहती है. पेट से संबंधित समस्याएं भी नहीं होती. सबसे फायदेमंद अश्वगंधा है. शरीर की कमजोरी को दूर करने में अश्वगंधा बेहद महत्वपूर्ण है. अश्वगंधा से आंखों की रोशनी भी तेज होती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य वैद्य पर आधारित हैं. लोकल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags: Health News, Latest hindi news, Local18, Madhya Praesh, Rewa News

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *