औरैया42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचौसी गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालियों पर ही दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। बताया उत्पीड़न के कारण महिला परेशान थी, जिससे मौत हो गई। 17 माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंचौसी गांव निवासी प्रयांशु पुत्र लज्जा राम ने थाना दिबियापुर पुलिस को दिये शिकायती पत्र मे बताया कि उनकी बेटी प्रियांशी उर्फ प्रिया की मौत उनके घर पर हुई। दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उनकी बेटी को ससुरालियों ने प्रताड़ित किया था, जिससे वह त्रस्त थी। बताया पति शिवम पुत्र सरमन लाल निवासी ललुआपुरा थाना मंगलपुर कानपुर देहात के पिता, मामा, मौसा बहन से दो लाख रुपए और बाइक की मांग पूरी न होने पर बेटी को दो दिन पहले मायके छोड़ गए थे, जो बहुत दुखी और परेशान थी।
पोस्टमॉर्टम में होगा खुलासा
थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल, सीओ सिटी, चौकी कंचौसी आदि ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक युवती लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसका ससुराल के लोग कानपुर अस्पताल में इलाज कराते रहे हैं। आराम न होने पर दो दिन पहले यह कहकर छोड़ गए थे कि फिर इलाज कराने के लिए आएंगे, लेकिन आज उसकी मौत हो गई। मृतका की शादी 17 माह पहले अप्रैल 2022 मे शिवम के साथ हुई थी। सीओ का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की जांच की जा रही है।
महिला की मौत की जानकारी पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।