औरैया में बुढ़वा मंगल पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: लोगों ने हनुमान जी की पूजा की, शहर और ग्रामीण इलाकों में मंदिरों में सजाई गई झांकी

औरैया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

औरैया में बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं हनुमान जी का स्मरण करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही हनुमान मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला। शहर के अलावा जिले के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में हनुमान जी की भव्य झांकियां सजाई गई। इसके साथ ही जगह-जगह अखंड पाठ एवं सुंदर कांड, कीर्तन भजन व भंडारों के आयोजन हुए। मंदिरों पर पवन पुत्र अंजनी सुत हनुमान के जयकारे गूंजते रहे। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालु हनुमान मंदिरों पर पहुंचकर हवन-पूजन करते हुए प्रसाद चढ़ाया। शहर गुमटी मोहाल स्थित संकट मोचन मंदिर, महावीर गंज स्थित बड़े हनुमान मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर। मोहल्ला बनारसीदास स्थित गोविंद विद्यालय हनुमान मंदिर, ग्राम खरका के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर एवं पढीन सेंगर नदी के समीप स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, ग्राम देवरपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, ग्राम जरुहौलिया स्थित हनुमान मंदिर के अलावा जिले के विभिन्न कस्वों दिबियापुर, कंचौसी, सहायल, सहार, बेला, याकूबपुर, एरवाकटरा, बिधूना, कुदरकोट, रुरुगंज, अछल्दा, फफूँद, अटसू, अयाना, मुरादगंज, अजीतमल, बावरपुर के अलावा ग्रामीणांचलों में श्रद्धा एवं उल्लास के वातावरण में मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। औरैया नगर के संकट मोचन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, ब्लॉक गेट स्थित विघ्नहर हनुमान मंदिर, आवास विकास स्थित वैभव हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर हनुमान जी की भव्य एवं आकर्षक झांकियां सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।

मंदिर में पूजा करते पुजारी।

मंदिर में पूजा करते पुजारी।

बुढ़वा मंगल की पूर्व संध्या पर जगह-जगह हवन-पूजन के साथ अखंड पाठ, सुंदर कांड हनुमान चालीसा के अलावा भजन कीर्तन के आयोजन हुए, जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इसके अलावा घरों में भी हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगण अंजनी सुत हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए मंदिरों पर पहुंचे और स्तुति के साथ प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी।

शाम के समय हनुमान मंदिरों पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने प्रसाद का स्वाद चखा। आज मंगलवार की रात शहर के दो स्थान महावीर गंज बड़े हनुमान मंदिर एवं देवकली चौराहा पर रामलीला कमेटी द्वारा धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला में ख्याति लब्ध कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं। बुढ़वा मंगल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण शहर व क्षेत्र में हनुमान मंदिरों पर पल-पल की खबर लेते रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *