हाइलाइट्स
महिलाओं की फाइनेंशल इंडीपेंडेंस के साथ आए हैं कई बदलाव
विभिन्न प्रकार के लोन लेने में महिलाओं की संख्या बढ़ी
अच्छी बात यह है कि लोन लेती हैं तो चुकाती भी हैं
Loan repayment and NTC: देश में लोन लेने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसके साथ ही एक और तथ्य निकल कर आया है कि महिलाएं पुरुषों को मुकाबले लोन की किश्ते चुकानें, यानी कर्ज को उतारने में भी शानदार रिकॉर्ड पेश कर रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पर फिनटेक प्लेटफॉर्म फाइब (Fibe) ने हाल ही में एक स्टडी की जिससे कुछ दिलचस्प आंकड़ें और तथ्य निकल कर आए. फाइब ने यह स्टडी उन महिलाओं पर की जिन्होंने लोन लिया.
स्टडी बताती है कि महिलाएं जब कर्ज लेती हैं तो ज्यादा जिम्मेदारी से इसे ‘निभाती’ हैं. कर्ज को लेकर महिलाओं का क्रेडिट बिहेवियर पुरुष उधारकर्ताओं की तुलना में बेहतर पाया गया. महिलाएं समय पर ईएमआई चुकाती हैं और आंकड़ों में बात करें तो 10% अधिक मामलों में महिलाएं इस मामले में बेहतर पाई गईं. स्टडी में कहा गया है कि कर्ज को लेकर महिलाओं का यह व्यवहार बताता है कि फाइनेंशनल मेनजमेंट के मामले में वे कर्ज के प्रति ईमानदार नजरिया रखती हैं साथ ही, ज्यादा विवेकपूर्ण फैसले लेती हैं. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
पुरुष कम, महिलाएं ज्यादा, ले रही हैं लोन…
अब यदि बात करें लोन लेने के मामले में एक और दिलचस्प तथ्य की तो न्यू-टू-क्रेडिट (एनटीसी) में महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. महिला ग्राहकों के बीच ऋण की मांग पिछले पांच वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है. स्टडी के मुताबिक, यह इजाफा 2019 में 18% से बढ़कर 2023 में 40% तक हो गया. वहीं, ऐसे पुरुष जो न्यू टू क्रेडिट थे, के बीच 22% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पुरुषों के बीच मांग में भी कमी दर्ज की गई. 2019 के मुकाबले यह 82% से घटकर 2023 में 60% हो गई.
पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इन लिंक्स पर जानकारी ले सकती हैं- महिलाएं अबकी बार FD नहीं, FD लैडरिंग करवाएं, कमाल का फायदा देगा यह तरीका! इसके अलावा यह भी पढ़ सकती हैं- नहीं बचता पैसा, नहीं कर पा रही सेविंग? ये 5 तरीके बटुए में दबा कर रखेंगे नोट
इससे भी ज्यादा दिलचस्प यह है कि सभी महिला उधारकर्ताओं में सबसे बड़ी संख्या एनटीसी फीमेल लोन सीकर है. यह हिस्सेदारी सबसे बड़ी 32% हो गई है. जिन महिलाओं के पास क्रेडिट कार्ड है और वे नियमित रूप से ऋण लेती हैं, उनकी संख्या 13% है, जबकि जिन महिलाओं के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, लेकिन वे क्रेडिट कार्ड के अलावा दूसरी तरह के लोन लेती हैं, उनकी संख्या 18% है. फाइब के को-फाउंडर और सीईओ अक्षय मेहरोत्रा ने हमारी सहयोगी साइट न्यूज18 से बातचीत में कहा कि यह स्टडी हमने कंज्यूमर्स के क्रेडिट बिहेवियर को और बेहतर समझने, उसमें आए बदलावों को समझने के लिए की है.
पहले 26 की उम्र में लेते थे लोन, मगर अब…
महिलाओं और पुरुषों को लोन लेने और उसे चुकाने के अलावा भी कुछ और महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर इस स्टडी ने प्रकाश डाला है. स्टडी बताती है कि एनटीसी ग्राहकों जो पहली बार लोन लेते हैं उनकी आयु पिछले पांच वर्षों में बढ़ गई है. यानी, अब लोग पहला ऋण औसतन 31 साल की उम्र में लेते हैं. 2023 में 31 वर्ष की आयु दर्ज की गई एनटीसी की, जबकि यह औसतन आयु 2019 में 26 वर्ष थी.
.
Tags: Business news in hindi, Credit card, Fintech market, How to pay your housing loan EMI, International Women Day, Loan
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 09:19 IST