नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. साल 2003 के बाद दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी लेकिन नतीजा नहीं बदला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद धमाकेदार फॉ़र्म में चल रही भारतीय टीम महज 240 रन पर सिमट गई. 43 ओवर में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया और भारत के चैंपियन बनने का सपना तोड़ डाला.
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. कोच ने ओस और रन कम होने से लेकर बल्लेबाजी तक को लेकर बात की. उन्होंने कहा, यह हमारे लिए काफी मुश्किल दिन गया, हमें वाकई गर्व है जिस तरह का खेल इस टूर्नामेंट के दौरान दिखाया. हमने इस विश्व कप में काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम आज हमसे बेहतर खेली, उनको हमारी तरफ से बधाई.
रोहित शर्मा के बहुत ही शानदार कप्तान हैं, उन्होंने इस विश्व कप के दौरान काफी ज्यादा वक्त और ऊर्जा दी है. वह कप्तानी करते हुए टीम के लिए अपने खेल के जरिए एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं. हमने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान निडर होकर खेला, पावरप्ले के दौरान हमने 80 से ज्यादा रन बनाए. कभी कभी जब जल्दी विकेट गिर जाए तो आपको साझेदारी करनी होगी है लेकिन यहां पर हम थोड़ा रक्षात्मक हो गए.
ओस की बात पर रोहित शर्मा का कहना था, देखिए मैं सच कहूं तो बाद में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो गया था. ऑस्ट्रेलिया से उनको श्रेय नहीं लेना चाहूंगा लेकिन जिस वक्त भारत की बल्लेबाजी चल रही थी तो शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था. ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट लेने के बाद हमारे पास अच्छा मौका था लेकिन उस तरह से आक्रमण नहीं कर पाए. उनको बस एक साझेदारी की जरूरत थी और वो हो गई जिससे हमारे हाथ से मैच निकल गया.
.
Tags: India vs Australia, Rahul Dravid, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 23:52 IST