अनुज गौतम/सागर. कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है. ऐसे ही एक नया प्रयोग सागर के युवा किसान ने किया है. मौसम की मार से अपनी फसल को बचाने के लिए सागर के एक युवा किसान ने गजब का फार्मूला निकाला है. किसानों को यह खूब पसंद आ रहा है और उनसे प्रशिक्षण लेने के लिए वे यहां पहुंच रहे हैं. युवा किसान के इस फार्मूले की वजह से किसी भी फसल को तेज आंधी, गर्मी ओले और सर्दी से बचाया जा सकता है.
दरअसल, सागर के जैविक खेती करने वाले आकाश चौरसिया अपने नवाचारों के लिए जाने जाते हैं वह किसान हित में लगातार कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं. ऐसे ही अब फसलों को सुरक्षित करने के लिए उन्होंने अपने खेत पर एक मॉडल तैयार किया है, जिसमें एक निश्चित दूरी और ऊंचाई पर अपने खेत पर बांस और घास का ढांचा तैयार किया है.
सर्दी के मौसम में कोहरा ज्यादा पड़ने से फसलों को पाले लगने की संभावना बढ़ जाती है, लेकिन अगर यह स्ट्रक्चर आपके खेत में बना है तो पल फसल से करीब 12 फीट ऊपर ही घास पर अटक जाएगा. अगर आंधी आई तो वह भी इसी स्ट्रक्चर से फसल को उतना नुकसान नहीं पहुंच पाएगी. अगर ओले गिरते हैं तो यह घास में अटक जाते हैं और जब नीचे गिरेंगे तो पानी के रूप में फसल के लिए फायदेमंद रहेंगे.
औसतन सालाना 10 हजार तक का खर्चा
आकाश चौरसिया बताते हैं कि एक एकड़ की जगह में यह स्ट्रक्चर बनाने में काम से कम 50,000 का खर्चा आता है, लेकिन एक बार स्ट्रक्चर तैयार हो गया तो यह काम से कम 6 साल चलता है और फिर मिट्टी में ही मिल जाता है, जहां पर स्ट्रक्चर बनाया जाता है, वहां पर दो तरह की फसलों को उगाया जा सकता है. एक तो जमीन पर फसल का उत्पादन होता है, दूसरा लता वाली फसलों को इस स्ट्रक्चर पर चढ़ा के उससे भी अच्छा उत्पादन हो सकता है. मॉडल बनाने के बाद एक एकड़ से डेढ़ लाख तक की कमाई किसान आराम से कर सकता है
फार्म हाउस पर किसानों को प्रशिक्षण भी
आकाश चौरसिया के द्वारा मॉडल को तैयार करने के लिए क्या सीखने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है, उनके पास दूर-दूर से किसान यह विदेशी कला सीखने के लिए पहुंचते हैं. आकाश चौरसिया सागर की संजय नगर के रहने वाले हैं, जहां पर करीब ढाई एकड़ की जगह में वह इस तरह का स्ट्रक्चर बनाए हुए हैं. तो वही कपूरिया ग्राम में भी फार्म हाउस है. जहां पर ऐसा मॉडल है वहीं पर प्रशिक्षण दिया जाता है.
.
Tags: Local18, Mp farmer, Sagar news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 19:42 IST