
ओटीटी पर देखें ये पांच ऑस्कर विजेता फिल्में
नई दिल्ली:
मैंने, आपने और फिल्मों के हर शौकीन ने आज ऑस्कर पुरस्कार समारोह देखा होगा. मेरी तरह ही आपकी भी कई पसंदीदा फिल्में पुरस्कारों की दौड़ में होंगी. मेरी ही तरह आपकी कई पसंद की फिल्मों ने पुरस्कार जीता होगा और कई मिस हो गई होंगी. लेकिन कई फिल्में ऐसी भी होंगी जो मेरी और आपकी ही नहीं, बल्कि हर सिने प्रेमी की पसंदीदा होगी. 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर ऐसी फिल्म रही जिसने सबसे ज्यादा ऑस्कर पुरस्कार जीते. ऑस्कर्स 2024 में ओपेनहाइमर ने सात पुरस्कार जीते. फिर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एमा स्टोन को फिल्म ‘पुअर थिंग्स’ के लिए अवॉर्ड मिला. वहीं, बेस्ट एक्टर ओपेनहाइमर के किलियन मर्फी रहे. ऐसे में अगर आप ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग मूवीज को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप इन फिल्मों को कब कहां देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
ओपेनहाइमर
साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ओपेनहाइमर है, इसमें किलियन मर्फी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको 149 रुपए खर्च करना पड़ेगा. फ्री में ये फिल्म ओटीटी पर जियोसिनेमा पर रिलीज होगी. लेकिन उसमें अभी समय है.
बार्बी
बार्बी फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज की गई थी, जो अमेरिकी फेंटेसी कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
पुअर थिंग्स
पुअर थिंग्स भी एक ऑस्कर विनिंग फिल्म है, जो 8 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी. इसकी एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला है. पुअर थिंग्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
द बॉय एंड द हेरॉन
जापानी एनिमेटर हयाओ मियाज़ाकी की फिल्म द बॉय एंड द हेरॉन ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली मूवी है. ये फिल्म 8 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी. ये फिल्म अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है, लेकिन एप्पल टीवी और गूगल प्ले टीवी पर आप इस फिल्म को रेंट करके देख सकते हैं.
द होल्डओवर्स
द होल्डओवर्स भी एक ऑस्कर विनिंग मूवी है, जो भारत में 9 फरवरी 2024 को रिलीज की गई थी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए आपको इसका रेंट चुकाना पड़ेगा, अभी तक ये फिल्म दर्शकों के लिए फ्री में उपलब्ध नहीं हुई है.