ओएनडीसी मंच पर 2025 तक एक करोड़ व्यापारी जोड़ेगी पेटीएम: विजय शेखर शर्मा

डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की योजना सरकारी ई-कॉमर्स मंच ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) पर 2025 तक एक करोड़ व्यापारी जोड़ने की है।

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने ओएनडीसी मंच से करीब 1.18 करोड़ ग्राहकों को उसके उत्पाद तक पहुंच बनाते देखा है।

शर्मा ने ओएनडीसी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, “पेटीएम का तंत्र छोटे व्यापारियों को लेकर बना है। हम जिस मिशन पर हैं, उसके तहत छोटे व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में मदद करना है। हमने इसे भुगतान द्वारा किया। जिन लोगों को हमने नया भुगतान दिया है वे सभी नए ग्राहक चाहते हैं…हमारी योजना 2025 समाप्त होने से पहले एक करोड़ व्यापारियों को ओएनडीसी पर लाने की है।”

ओएनडीसी उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की पहल है। इसका मकसद देश में ई-कॉमर्स के लिये समावेशी परिवेश तैयार करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *