ज्योति/ पलवलः पूरे भारत में जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं. यहां घर-घर दीप जलाए जा रहे हैं.देश के सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है. कई जगहों पर हवन यज्ञ किया जा रहा हैं. क्योंकि करीब पांच सौ वर्षों बाद रामलाल अपने घर आ रहे हैं. यानी अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. आप यह सुनकर दंग रह जाएंगे कि रामलाल का विश्व में सबसे ऊंचा मंदिर ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बनने जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय एवं वैदिक ऐतिहासिक ट्रस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाले मंदिर का निर्माण का एलान किया है. इस ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में घोषित किए गए हरेंद्र पाल राणा, जो हरियाणा पब्लिक कमिशन के सदस्य भी रह चुके हैं.
हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि अब सात समंदर पार भी जय श्री राम के नारे गूंजना शुरू हो गया है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बनने वाले मंदिर के 721 फीट ऊंचाई होगी और लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन में इस मंदिर का निर्माण होगा. रामायण में जितने भी महापुरुष रहे हैं, उन सभी के नाम से इस मंदिर में कुछ ना कुछ निर्माण हो रहा है. इसमें भगवान राम का मंदिर होगा, सीता वाटिका होगी, हनुमान वाटिका होगी, जटायु बाग होगा, शबरी वन, जामन सदन, नल नील तकनीकी केंद्र, गुरु वशिष्ठ ज्ञान केंद्र, रामायण सदन के नाम से एक लाइब्रेरी का निर्माण होगा. जिसमें भारत के प्राचीन की जानकारी मिल सकेगी. भगवान शिव सप्त सागर कुंड जिसके अंदर 51 फीट की भगवान शिव की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा, 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा बनाई जाएगी. वेद और शास्त्रों के प्रचार प्रसार के लिए सनातन धर्म विश्वविद्यालय का उस परिसर में निर्माण किया जायेगा.
विदेश से शुरू होगी राम यात्रा और पहुंचेगी भारत
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बनने जा रहा विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर, जिसकी शोभा यात्रा 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से प्रारंभ होगी. 28 को सिंगापुर आएगी, 1 मार्च को दिल्ली आएगी, 2 मार्च को लखनऊ से होते हुए 3 मार्च को अयोध्या पहुंच कर ट्रस्ट के सभी गणमान्य लोग रामलाल के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. हरेंद्र राणा ने बताया कि आज भारत में ही नहीं, बल्कि भारतीय लोग जो ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं, जिनकी संख्या करीब 1 लाख से ज्यादा है, वह भी अपने सनातन धर्म में पूजने जाने वाले देवी-देवताओं के दर्शन वहीं विदेश में कर सकेंगे
.
Tags: Haryana news, Latest hindi news, Local18, Palwal news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 20:36 IST