ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप: अवनी शीर्ष 10 में बरकरार, वरुण ने कट में जगह बनाई

avni prashanth and varun

प्रतिरूप फोटो

Social Media

अवनी प्रशांत ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में दो ओवर 75 का कार्ड खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा। ड़कों के वर्ग में वरुण मुथप्पा कीज़बोरो कोर्स में कुल पांच ओवर 147 के स्कोर के साथ कट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे।

भारत की उभरती गोल्फर अवनी प्रशांत ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में दो ओवर 75 का कार्ड खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी हिना कांग ने हालांकि सात ओवर 80 का निराशाजनक कार्ड खेला और वह कट से चूक गई।
लड़कों के वर्ग में वरुण मुथप्पा कीज़बोरो कोर्स में कुल पांच ओवर 147 के स्कोर के साथ कट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्होंने दूसरे दिन एक ओवर 73 का स्कोर किया।

अवनी का दूसरे दिन का खेल उतार चढ़ाव भरा रहा जिससे वह संयुक्त दसवें स्थान पर खिसक गई। वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की अमेलिया हैरिस और जापान की आइना फुजीमोटो से अभी पांच स्ट्रोक पीछे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *