आदित्य आनंद/गोड्डा. अगर आप भी बेजुबान जानवरों से प्यार करते हैं और अपने घर में खरगोश, कुत्ता, मछली या फिर पक्षी पालन के शौकीन हैं, तो आप सस्ती कीमत पर गोड्डा की एकमात्र इस दुकान से खरीद सकते हैं. जहां आपको कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, ऑस्ट्रेलियन पक्षी, मछली सब मिल जाएंगे. इसके साथ मछली का एक्वेरियम भी आपको सस्ती कीमत पर यहां उपलब्ध हो जाएगा.
किसी भी नस्ल का कुत्ता और बिल्ली खरीदने के लिए आपको कम से कम एक सप्ताह पहले एडवांस आर्डर देना होगा. जानवरों के साथ-साथ उनका खाना भी आपको इस दुकान में मिल जाएगा.
यहां मिलेंगे हर वैरायटी के जानवर
दुकान के संचालक अविनाश कुमार ने बताया कि उनकी यह दुकान गोड्डा के गंगटा रोड में पिछले 10 वर्षों से मौजूद है. जहां हर प्रकार के पालतू जानवर मिलते हैं. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलियन बर्ड लेना हो तो इसकी कीमत कम से कम 300 रुपए से शुरू होती है और अधिकतम 500 रुपए तक जाती है. वहीं, अगर कुत्ता लेना हो तो विदेशी नस्ल का कुत्ता 16 हजार से लेकर लाखों रुपए की कीमत तक मौजुद है. सफेद रंग का खरगोश कम से कम 600 रुपए और कलरफुल खरगोश हजार रुपए तक मिल जाता है.
वहीं, अगर आपको मछली के लिए एक्वेरियम लेना हो तो कम से कम सबसे छोटे साइज का एक्वेरियम 1200 रुपए से शुरू है और अधिकतम 15 हज़ार रुपए तक का एक्वेरियम इस दुकान में मौजूद है जिसमें मछली और एक्वेरियम सजाने की कीमत अलग से देनी होती है. गोड्डा के घटा रोड में यह दुकान मौजूद है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 16:33 IST