ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन: जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- ऑनलाइन हाजिरी से किया जाए मुक्त

गोंडा26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आज गोंडा जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी से मुक्ति किये जाने को लेकर जिला पंचायत सभागार के सामने टीन सेट में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हजारों सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी कई सूत्र मांगों को लेकर गोंडा जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे को ज्ञापन सौंपा है। वहीं सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को ड्राइवर,रसोईया,अर्दली,चपरासी में लगाया जाता है। हम लोगों से सांड पकड़वाया जाता है गौशाला में ड्यूटी लगाई जाती है जबकि हम लोगों का कार्य नहीं है।

वहीं ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के गोंडा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि सफाई कर्मचारी फील्ड का कर्मचारी है। जिससे उसकी ड्यूटी अपनी नियुक्ति ग्राम पंचायत के साथ-साथ अन्य स्थानों पर समय-समय पर लगाई जाती है। ऐसे में उनकी उपस्थिति कैसे प्रमाणित हो सकती है साथ ही पंचायत भवन खोलने का समय लगभग 10:00 बजे है।

सफाई कार्य होगा प्रभावित
कर्मचारियों की ड्यूटी का समय ग्रीष्म काल में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शीतकाल में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है। जबकि पंचायत सहायक के ना आने पर और अवकाश पर रहने के दौरान सफाई कर्मचारी की उपस्थिति नहीं दर्ज हो सकती ग्राम पंचायत में मजरे कई होने औऱ मजरों से पंचायत भवन की अत्याधिक दूरी होने पर उनकी उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा सफाई कार्य प्रभावित होगा।

सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से किया जाए मुक्त
सफाई कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में जनगणना निर्वाचन कार्य अन्य सर्वे कार्य सांड पकड़ना गौशाला में ड्यूटी लगा बी बी आईपी मोमेंट में अन्य जगहों पर ड्यूटी करना संचारी रोग में अन्यत्र ड्यूटी ड्राइवर रसोईया अर्दली चपरासी मलिक कंप्यूटर आदि कार्य लिए जाते हैं ऐसी स्थिति में सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त किया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *