ऑनलाइन भैंस खरीदकर लुट गया युवक, ठगों ने 53 हजार का लगा डाला फटका और…

हाइलाइट्स

कोटा में साइबर फ्रॉड
भैंस की ऑनलाइन बिक्री के नाम पर ठगी
ठगों ने तीन किस्तों में युवक से ऐंठे 53 हजार रुपये

हिमांशु मित्तल.

कोटा. अच्छी नस्ल और ज्यादा दूध की गारंटी वाली कम कीमत की भैंस के विज्ञापन के चक्कर में आया कोटा का युवक ठगी का शिकार हो गया. ठगी के शिकार हुए युवक ने कम कीमत में बेहतरीन खूबियों वाली भैंस का लुभावना विज्ञापन देखकर ऑनलाइन भैंस का सौदा कर लिया. लेकिन ठग उससे 53 हजार रुपये ठगकर चलते बने. अब पीड़ित ने पुलिस के पास गुहार लगाई है. कोटा की साइबर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार कोटा के ललित ने फेसबुक पर जयपुर की एक ऑनलाइन फर्म का अच्छी नस्ल की भैंस की बिक्री का विज्ञापन देखा. विज्ञापन देखकर ललित ने ऑनलाइन भैंस खरीदने का मन बना लिया. उसने जब फर्म के लोगों से बात की तो उन्होंने ललित को विश्वास दिलाने के लिए अपना आधार कार्ड, डेयरी फार्म फोटो और भैंस के वीडियो भी भेज दिए. यह सब देखकर ललित उनके झांसे में आ गया.

ललित ने दस हजार रुपये बतौर एडवांस भी दे दिए
ललित ने फर्म के शख्स को बतौर एडवांस 10 हजार रुपये भेज दिए. उसके बाद उन्होंने बाकायदा ललित को एक वीडियो भेजा जिसमें एक लोडिंग वाहन में भैंस और उसके बच्चे को लोड किया जा रहा था. इस लोडिंग वाहन को रवाना करने से पहले ठगों ने ललित से 21500 रुपये और मांगे. ललित में 21500 की राशि भी उनको ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. उसके कुछ घंटे बाद ठगों ने फिर ललित को कॉल किया और अपनी लोकेशन जयपुर और कोटा के बीच टोंक में बताई.

मामले की तह में जाने की कोशिश की तो ठग बनाने लगे बहाने
इस बातचीत के बाद ठगों ने ललित से 24000 रुपये और ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा. इस पर ललित ने एक बार 10000 और एक बार 11500 और ट्रांसफर कर दिए. लेकिन लगातार रुपयों की मांग होते देखकर ललित का माथा ठनका. इस पर उसने जब इस मामले की तह में जाने की कोशिश की तो ठग बहाने बनाने लग गए. ठगों के बहाने सुनकर ललित को पूरा मामला समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. लेकिन तब तक चिड़िया खेत चुग चुकी थी. ठग ललित से 53 हजार रुपये ठग चुके थे. अब इस पूरे मामले में कोटा की साइबर पुलिस जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Cyber Fraud, Kota news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *