ऑनर किलिंग पार्ट-2 बनने से बचा मुजफ्फरनगर: 18 दिन पहले यहीं गर्भवती बेटी की मां, बाप ने की थी हत्या, लापता मोंटी, गर्लफ्रैंड संग नहीं मिलता तो दोहराई जाती कहानी

मेरठएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर मेरठ के सूरजकुंड की है जहां मोंटी के परिजन लाश की शिनाख्त करने के बाद पहुंचे थे - Dainik Bhaskar

तस्वीर मेरठ के सूरजकुंड की है जहां मोंटी के परिजन लाश की शिनाख्त करने के बाद पहुंचे थे

मेरठ में दौराला, पबरसा नाले में मिली सिर, हाथ कटी लाश एक बार फिर मिस्ट्री बन गई है। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर नोना गांव के परिवार ने लाश की पहचान अपने बेटे मोंटी के रूप में की थी। वो गलत निकला। मोंटी को गर्लफ्रैंड के साथ मंसूरपुर पुलिस चंडीगढ़ से बरामद कर गांव ले आई। जहां दोनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस और गांववालों ने प्रेमीयुगल के जिंदा वापस लौटने से राहत की सांस ली है। अगर मोंटी, गर्लफ्रैंड नहीं मिलते तो मुजफ्फरनगर जिस तरह 18 दिन पहले ऑनर किलिंग में बदनाम हुआ, वही दाग आज भी लग जाता है। जब 26 अगस्त को मां, बाप ने 8 महीने की गर्भवती कुंवारी बेटी की बदनामी के डर से हत्या कर दी।
मुजफ्फरनगर में 18 दिन में ऑनर किलिंग पार्ट-2 होते होते कैसे बचा इसकी पूरी कहानी पढ़िए…

18 दिन पहले जो हुआ वो पढ़िए
मुजफ्फरनगर में महज 18 दिनों के अंदर ऑनर किलिंग पार्ट-2 की घटना तैयार थी। 18 दिन पहले शाहपुर के गोयला गांव में किसान उसकी पत्नी ने अपनी कुंवारी बेटी को गला घोंटकर मार डाला। लड़की मेरठ के मवाना में एक लड़के से प्यार करती थी। दोनों ने छिपकर शादी कर ली थी। घरवालों को ये मंजूर नहीं था। इस पूरे मामले में पहले ही युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रेमी जेल जा चुका था। घरवालों ने बदनामी से बचने के लिए अपनी 8 महीने की प्रेगनेंट बेटी को मार डाला। हत्या कर शव को बोरी में भरकर गठरी बनाकर नदी में फेंक दिया। बाद में सारा मामला खुला।

हकीकत बनते-बनते बची ऑनर किलिंग की आशंका
मंसूरपुर के नोना से 28 अगस्त से लापता मोंटी उसकी प्रेमिका के मिलने से एक बड़ी बदनामी टल गई। जब15 दिन में भी प्रेमीयुगल का सुराग नहीं मिला तो गांववालों और युवक के परिजनों ने समझ लिया कि युवक, युवती की हत्या हो चुकी है। वहीं जब उन्होंने बुधवार को मेरठ में सिर, हाथ कटी लाश को मोंटी की बताया तो तय हो चुका था कि गांव में युवती के परिजनों ने प्रेमीयुगल की हत्या कर दी है। लेकिन रात को मंसूरपुर पुलिस चंडीगढ़ से दोनों को बरामद कर लाई तो मामला शांत हुआ।

मोंटी के पिता की पिटाई का सीसीटीवी आया सामने
प्रेमीयुगल के गायब होने पर दोनों परिवार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। युवक पक्ष का आरोप था कि युवती के भाईयों, पिता ने दोनों की हत्या कर दी है। उन्होंने थाने में शिकायत भी दी थी। वहीं युवती पक्ष ने मोंटी के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती के पिता का आरोप था कि लड़का उनकी बेटी को बहला, फुसलाकर भगाकर ले गया है। इसी बीच युवती के घरवालों ने लड़के के पिता की बीच सड़क पिटाई भी कर दी। पिटाई का सीसीटीवी भी सामने आया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *