आशुतोष तिवारी/रीवा: जिस तरह से दीपावली से पहले दीयों का बाजार सजता है, कुछ वैसा ही नजारा रीवा में एक बार फिर दिख रहा है. लोगों के द्वारा जम कर दीये खरीदे जा रहे हैं. रीवा के लोग 22 जनवरी के दिन जब अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, एक बार फिर दिवाली मानने की तैयारी में हैं.
बाजार में तरह-तरह के दिए मिल रहे हैं. प्रजापति समाज के लोगों का कहना है कि अमूमन दिवाली के बाद दिए की खरीदी नहीं होती थी. दिवाली में बचे दीये भी रखे रह जाते थे. लेकिन, इस वर्ष अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए जनवरी में भी दीये की डिमांड बढ़ गई है.
बिना दिवाली ही घूमने लगे चाक
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन रीवा के निवासियों के घर दिवाली की तरह रोशनी से जगमग करने के लिए प्रजापति समाज के लोग अभी दीये बनाने में लगे हुए हैं. दरअसल, दीये लेने के लिए लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं. यही वजह है कि दीये को तैयार करने के काम में एक बार फिर जुट गए हैं. साथ ही, मिट्टी के दीये के मार्केट भी सज गए हैं. दीयों का बाजार सिरमौर चौराहा, पीके स्कूल के सामने, नए बस स्टैंड और ढेकहा तिराहा पर लगा है.
सेना से छुट्टी लेकर घर उत्सव मनाने पहुंचा जवान
दीये की खरीदी करने आए प्राप्त तिवारी ने बताया कि हम लोग भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को उत्सव की तरह मनाने को लेकर उत्साहित हैं. प्राप्त तिवारी सेना के जवान हैं, उन्होंने बताया कि वह विशेष रूप से छुट्टी लेकर घर आए हैं, जिससे 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को वह दिवाली की तरह सेलिब्रेट कर सकें. प्राप्त तिवारी ने बताया कि इसी वजह से दिवाली के मौके पर छुट्टी लेकर घर नहीं आए थे. बताया कि हमारे रीवा में काफी अच्छे से दीपोत्सव की तैयारी चल रही है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Mp news, Rewari News
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 07:10 IST