सत्यम कुमार/भागलपुर. हिंदी के प्रोफसर और लव गुरू के नाम से फेमस मटुकनाथ का नाम कौन नहीं जानता है. वह भागलपुर के रहने वाले हैं. अब उनकी जिंदगी अकेली कट रही है. नवगछिया के रहने वाले मटुकनाथ पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. मटुकनाथ को अपनी शिष्या जूली ने ही दिल दे दिया था. जिसके बाद इसकी चर्चा पूरे देश में हुई. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लव गुरु के नाम से अभी भी प्रसिद्ध हैं. इसका मुख्य कारण रहा है इन दोनों के उम्र के फासले. अपने से आधी उम्र के शिष्या से प्यार में पड़ गए थे. इस इश्क के बाद पत्नी और बच्चे छोड़ कर चले गए. लेकिन अब आधी उम्र की प्रेमिका ने भी लव गुरु का साथ छोड़ दिया है. अब वह अकेली जिंदगी जी रहे हैं.
प्यार कब किससे हो जाए पता नहीं
लव गुरु मटुकनाथ और जूली लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. जिसके बाद पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मटुकनाथ से तलाक लेकर उन्हें घर से निकाल दिया. जब इसको लेकर लव गुरु मटुकनाथ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्यार कब कैसे किससे हो जाए ये पता नहीं है. प्यार हो जाना अलग बात है और प्यार को जिंदा रखना एक अलग बात है.
उन्होंने बताया कि मैंने अपने प्यार को जिंदा रखा है. जूली हमेशा याद आती है. लव गुरु ने बताया कि शादी करो या ना करो प्रेम अवश्य करना चाहिए. लव गुरु की नजर में शादी जबरदस्ती का बंधन है और प्रेम स्वतंत्रता का प्रतीक है.
इसलिए मुझे अकेले में रहने की आदत हो गई है
जब लोकल 18 की टीम ने उनसे पूछा कि अब अकेले कैसे रहना होता है, तो उन्होंने बताया मैं अकेले नहीं रहता हूँ. उन्होंने बताया कि प्यार किसी स्त्री से ही हो ऐसा नहीं है. प्यार किसी से हो सकता है. मैं अभी नेचर से प्यार करता हूं. जब जो काम करता हूं, उसमें मगन हो जाता हूं. इसलिए मुझे अकेले में रहने की आदत हो गई है.
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
दरअसल, 2004 में पटना यूनिवर्सिटी से मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. जहां प्रो. मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था. इस कैंप में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा जूली भी पहुंची थी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई. फिर कुछ दिनों बाद जूली ने ही मटुकनाथ को प्रपोज कर दिया. जब उनसे पूछा कि आपमें उनको क्या अच्छा लगा था? तो उन्होंने बताया कि मेरे विचार व मेरी ईमानदारी उसको भा गई थी. इसलिए उसको हमसे प्यार हो गया था.
बिहार के साकिब हुसैन को KKR ने खरीदा, जानें 19 साल के गेंदबाज ने क्या कहा
वहीं जब उनसे पूछा कि जुली छोड़ कर क्यों गयी? तो इसपर उन्होंने कहा कि उसको उच्चतर सुख की प्राप्ति चाहिए थी. उसको लगने लगा था कि इससे भी ऊपर उठकर प्यार हो सकता है. इसलिए वो छोड़कर चली गई. 2014 में जूली ने मटुकनाथ का साथ छोड़ दिया और वह अकेले वेस्टइंडीज में रहने लगी.
परिवार हो तो ऐसा…बड़ा भाई IPS, भाभी IAS अब बिहार का लाल बना सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल
इसके बाद मटुकनाथ 2020 में जूली की तबीयत बिगड़ने पर उससे मिलने वेस्टइंडीज भी गए थे. 4 महीने दोनों साथ में रहे भी थे. पुनः लाने की भी चर्चा हुई थी, लेकिन आने की इच्छा नहीं जताई. इसलिए नहीं आयी. मटुकनाथ ने बताया कि अगर वह आने के लिए राजी होगी तो जरूर लाऊंगा.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Love affairs, Relationship
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 14:17 IST