ऐसा लालच: दूसरे पति से करोड़ों हड़पने की साजिश, महिला ने पहले पति के बेटे को बनाया हथियार, जानें पूरा मामला

Womans conspiracy to grab crores from second husband in Kanpur, made first husbands son a weapon

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर में महिला ने अपने दूसरे पति की संपत्ति हथियाने के लिए सारी ऐसा स्वांग रचा कि जिसने भी सुना हैरान हो गया। पति की करोड़ों रुपये की संपत्ति ऐंठने के लिए महिला ने पहले पति से हुए बेटे का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया।

इसके आधार पर कोर्ट में बेटे को दूसरे पति का पुत्र बताते एक लाख रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण का दावा ठोंक दिया। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी निकलने पर कोर्ट ने महिला का भरण-पोषण का केस निरस्त कर दिया है। अब पुलिस ने भी नगर निगम से जारी प्रमाणपत्र की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *