ऐश्वर्या शर्मा के इविक्शन पर भड़के गुम हैं किसी के प्यार में फेम ये एक्टर, ईशा मालवीय को बोले- Loser नंबर वन

ऐश्वर्या शर्मा के इविक्शन पर भड़के गुम हैं किसी के प्यार में फेम ये एक्टर, ईशा मालवीय को बोले- Loser नंबर वन

ऐश्वर्या शर्मा के सपोर्ट में आए गुम हैं किसी के प्यार में के एक्टर

नई दिल्ली:

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल के किरदार ‘पत्रलेखा यानी पाखी’ के लिए काफी फेमस हैं. वहीं आज भी लोग उन्हें पाखी कहकर पुकारते हैं. इसी बीच बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में उनके ईशा मालवीय (Isha Malviya) द्वारा किए गए अनफेयर  इविक्शन (Unfair Eviction) ने उनके को स्टार को गुस्सा दिला दिया है. दरअसल, गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर विहान वर्मा ने इंस्टाग्राम पर ईशा मालवीय को लूजर कहा है. 

यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम स्टोरी पर विहान ने बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, अब तक का सबसे मूर्ख, अनएथिकल और चालाक कंटेस्टेंट. यह साफतौर पर गलत फैसला है नाकि इमोशनली बल्कि लॉजिकली. ईशा मालवीय गुड लक अपने करमा के साथ. अब उनका बेवकूफ पीआर ट्रोल और अब्यूज करेगा, जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लूजर नंबर वन ईशा. 

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी इंस्टाग्रामम स्टोरी में ऐश्वर्या शर्मा के लिए विहान ने लिखा, आप उन्हें डॉमिनेटिंग और रुड कह सकते हैं. लेकिन एक चीज, जिसकी उनमें कभी कमाई नहीं हुई वह है हंबल और रियल रहना. ऐश्वर्या शर्मा मैं आपके साथ हूं. एक फैसला जो साफतौर पर ईशा मालवीय द्वारा लिया गया. वह अपने गेम को लेकर इनसिक्योर हैं और यह ऑडियंस का फैसला नहीं है. गेम अच्छे से खेला मेरी बहना. 

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय को सबसे ज्यादा रुल तोड़ने वाले का नाम लेने को कहा गया. लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल इक्वेशन न होने के कारण  ऐश्वर्या शर्मा को चुना और घर से बाहर कर दिया. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *